12वीं के बाद सेना से नर्सिंग करने का मौका, क्लिक करें

Military Nursing Service Exam(MNSE) 2019 के लिए 30 नवंबर 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

गर्ल्स के लिए सेना में नर्स बनने का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी 12वीं पास हैं या 12वीं की परीक्षा देने जा रही हैं तो मिलिट्री नर्सिंग सेवा(MNS) के तहत होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

किस कॉलेज में कितनी सीटें

आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे: 30

कमांड हॉस्पिटल, ईस्टर्न कमांड, कोलकाता: 20

इंडियन नेवल हॉस्पिटल, अश्वीनि: 30

आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरेल, दिल्ली: 30

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ: 30

कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स, बैंगलोर: 20

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की नागरिकता भारतीय हो। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1994 से 30 सितंबर 2002 के बीच हुआ हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंगलिश के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इन सभी विषयों में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। आवेदक की हाइट 148 सेंटीमीटर से कम न हो।

 

ऐसे होगा चयन

जनवरी 2019 में 90 मिनट की लिखित परीक्षा होगी। इसमें इंगलिश, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर अप्रैल 2019 में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कंबाइंड मेरिट बनेगी, जिसके बाद मेडिकल जांच होगी।

 

यहां होगी लिखित परीक्षा

आगरा, अंबाला, बैंगलोर, बराकपुर, भोपाल, चंडीमंदिर, कोयंबटूर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जालंधर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कीर्कि, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मंुबई, नामकम, सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम, एझिमाला, पुणे और विशाखापत्तनम।

 

आवेदन ऐसे करें

सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिन करें। इसके बाद अपनी ई-मेल आईडी और यूजर आईडी बनाकर पासवर्ड डाल लें। अपना मोबाइल नंबर भी जरूर डालें।

 

आवेदन शुल्क

सभी के लिए: 150 रुपये

 

किसी जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

Integrated Headquarters of MoD (Army)

AG’s Branch

Dte General of Medical Services (Army)-4B

Room No 34, ‘L’ Block

New Delhi – 01

Telephone No : 01123092294

(Telephonic enquiries will be attended from 1000h to 1700h only)

E mail id : plan.plan15@nic.in

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 12 नवंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2018

लिखित परीक्षा की डेट: जनवरी 2019 में

इंटरव्यू की डेट: अप्रैल 2019 में

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

एडमिशन की और जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *