उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, यहां करें आवेदन

उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में निकला 138 पदों पर भर्ती का मौका, 24 नवंबर 2018 तक करें आवेदन

job alert

उत्तराखंड के तीन सरकारी मेडिकल कालेजों में 138 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती का बड़ा मौका आया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो तुरंत इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 138

सामान्य: 82

एससी: 29

एसटी: 06

ओबीसी: 21

 

किस विभाग में किसके कितने पद

uttarakhand job

uttarakhand medical jobs

uttarakhand

uttarakhand jobs

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जुलाई 2018 को 30 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदक की योग्यता एमसीआई के नियमानुसार होनी चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 2000 रुपये

एससी, एसटी: 1000 रुपये

उत्तराखंड दिव्यांग: 1000 रुपये

 

ऐसे होगी भर्ती

आवेदकों के आवेदनों की जांच के बाद इंटरव्यू से भर्ती की जाएगी। इंटरव्यू में वेटेज भी मिलेगा। एमडी, एमएस प्रथम प्रयास करने वालों को 10 अंक, दूसरे प्रयास में करने वालों को 05 अंक का वेटेज मिलेगा। एमसीआई की ओर से तय जर्नल में एक पेपर प्रकाशित होने पर 05 अंक, दो पेपर प्रकाशित होने पर 10 अंक, तीन पेपर प्रकाशित होने पर 15 अंक और चार पेपर प्रकाशित होने पर 20 अंक का वेटेज मिलेगा। एक वर्ष का अनुभव होने पर 05 अंक, इसके बाद हर साल के आधार पर अधिकतम 20 अंक तक का वेटेज मिलेगा। एडिशनल योग्यता होने पर 10 अंक और वाइवा के 40 मार्क्स मिलेंगे।

 

prof. vijay juyal‘24 नवंबर 2018 तक देशभर के युवा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू की डेट डिक्लेयर की जाएगी।‘ -प्रो. विजय जुयाल, एग्जाम कंट्रोलर, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

जॉब की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *