यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

UP PCS Pre Exam 2022 Application : 250 पदों पर मिलेगा भर्ती का मौका

job alert

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी पीसीएस बनना चाहते हैं तो इसके लिए 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्याः 250 पद
एसडीएम (डिप्टी कलेक्टर) – 39 पद
पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) – 93 पद
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) – 25 पद
नायब तहसीलदार – 34 पद
बेसिक शिक्षा अधिकारी -13 पद
एआरटीओ – 04 पद
डीपीआरओ – 05 पद
सीडीपीओ – 14 पद

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 16 अप्रैल 2022
फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 12 अप्रैल 2022
पीसीएस प्री एग्जाम की डेट – 12 जून 2022
पीसीएस मेन एग्जाम की डेट – 27 सितंबर 2022

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 125/-
एससी, एसटी : 65/-
दिव्यांग : 25/-
भूतपूर्व सैनिक : 65/-

यह है यूपी पीसीएस एग्जाम का पैटर्न(UPPSC Exam Pattern 2022)
प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC Prelims 2022 Exam) में दो पेपर होंगे। पेपर-1 में जनरल स्टडीज-I से 150 मार्क्स होंगे और पेपर-2 में जनरल स्टडीज-II (CSAT) से 100 मार्क्स होंगे। वही मुख्य परीक्षा (UPPSC Mains Exam) में निबंध- 150 अंक, सामान्य अध्ययन I 200 अंक, सामान्य अध्ययन II 200 अंक, सामान्य अध्ययन III 200 अंक, सामान्य अध्ययन IV 200 अंक, वैकल्पिक विषय – पेपर 1 200 अंक और वैकल्पिक विषय – पेपर 2 200 अंक होंगे। यूपीपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट या इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।

UP PCS Exam Notification के लिए यहां क्लिक करें
यूपी पीसीएस ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : NEET UG 2022 के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई बात

Read Also : दुनिया के टॉप-100 विलक्षण बच्चों की सूची में दून की नन्ही पंखुड़ी

Read Also : अधिकारियों को चैन से नहीं सोने दूंगा : सीएम धामी

Read Also : पांच साल बाद हुई पीसीएस परीक्षा से 61% गैरहाजिर, इतनी रह सकती है कटऑफ

Read Also : उत्तराखंड के 6000 से ज्यादा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी का बड़ा तोहफा

Read Also : ग्राफिक एरा में एक और नई खोज, 20 साल के लिए पेटेंट मिला

Read Also : स्टूडेंट्स ने नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश

Read Also : IBPS Clerk Result जारी, यहां देखें

Read Also : आज 01 अप्रैल से लागू हुए ये 10 बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे प्री परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखे

Read Also : गजब : तीसरी संतान पैदा होते ही चली गई प्रधानी

Read Also : सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के बाल कटवाए, सिर झुकाकर चले छात्र, 120 सीनियर पर जुर्माना

Read Also : गरीबों को 06 महीने और मिलेगा राशन, सीएम पुष्कर धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

Read Also : डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी सहित गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन को होगी परीक्षा

Read Also : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका

Read Also : ये हैं उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *