उत्तराखंड में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस दाखिलों की डेट्स जारी

UAU Ayush UG Counseling 2020(यूएयू आयुष यूजी काउंसिलिंग 2020) : दो राउंड की काउंसलिंग के बाद होगा मॉपअप राउंड

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी(UAU) ने बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस दाखिलों की काउंसलिंग(Uttarakhand Ayush Counseling) की डेट्स जारी कर दी हैं। यह ‌काउंसलिंग नीट यूजी-2020(NEET UG-2020) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। यह सेंट्रलाइज काउंसलिंग होगी, जिससे एक साथ सभी सरकारी और निजी कॉलेजों की सीटें(सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें) भरी जाएंगी।

 

यह होगा काउंसलिंग का शिड्यूल

पहला चरण

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने और काउंसलिंग की डेट –20 जनवरी से 27 जनवरी 2021

मेरिट लिस्ट डिस्प्ले करने की डेट – 29 जनवरी 2021 को शाम पांच बजे

ऑनलाइन च्वाइस भरने की डेट- 30 जनवरी से 31 जनवरी 2021

सीट अलॉटमेंट की डेट- 03 फरवरी 2021

आवंटित सीटों पर एडमिशन की डेट – 04 फरवरी से 06 फरवरी 2021 की शाम पांच बजे तक

 

दूसरा चरण

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने और काउंसलिंग की डेट –07 फरवरी से 10 फरवरी 2021

मेरिट लिस्ट डिस्प्ले करने की डेट –12 फरवरी 2021 को शाम पांच बजे

ऑनलाइन च्वाइस भरने की डेट –13 फरवरी से 14 फरवरी 2021

सीट अलॉटमेंट की डेट – 17 फरवरी 2021

आवंटित सीट पर एडमिशन की डेट – 18 फरवरी से 20 फरवरी की शाम पांच बजे तक

 

मॉपअप राउंड

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नए रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने की डेट – 21 फरवरी से 23 फरवरी 2021

मेरिट लिस्ट डिस्प्ले करने की डेट – 24 फरवरी 2021

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी हर्रावाला में फिजिकल रिपोर्टिंग – 26 फरवरी 2021

आवंटित सीट पर एडमिशन की लास्ट डेट – 27  फरवरी 2021

(नोट- दूसरे चरण और मॉपअप राउंड की डेट्स अभी संभावित हैं। इनमें बदलाव हो सकता है, जिसके लिए आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।)

 

आयुष यूजी काउंसलिंग के लिए क्लिक करें

प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी कोर्सेज की सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी भर्ती में काम आएंगे सवाल, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

One thought on “उत्तराखंड में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस दाखिलों की डेट्स जारी

Leave a Reply to दिव्यांश Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *