जज बनने वाले उत्तराखंड के देवांश राठौर का स्वागत

Law College Dehradun(Uttarranchal University) लॉ कॉलेज देहरादून(उत्तरांचल विवि) के छात्र देवांश राठौर का हाल ही में हुआ है पीसीएस-जे(PCS-J) में चयन

uttaranchal university

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी(Uttaranchal University) के लॉ कॉलेज देहरादून(Law College Dehradun) में उत्तराखंड(Uttarakhand) में जज बने देवांश राठौर का भव्य स्वागत किया गया। यूनिवर्सिटी के चांसलर जितेन्द्र जोशी न देवांश को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होनें इस अवसर पर लॉ कॉलेज की कम्पीटिशन सेल व कॉलेज के शिक्षकों का बधाई दी।

देवांश ने उत्तरांचल विवि के लॉ कॉलेज देहरादून से एलएलबी (ऑनर्स) की परीक्षा 75% अंकों के साथ पास की। देवांश विकासनगर के रहने वाले हैं। उनके पिता कमल राठौर राजस्व विभाग में लेखपाल और माता जल विद्युत निगम में ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट के पद पर कार्यरत हैं।

काॅलेज के डीन डॉ. राजेश बहुगुणा ने बताया कि लॉ कॉलेज देहरादून के छात्र देश के नौ राज्यों असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में जजों के पदों पर कार्यरत हैं, जबकि एक छात्र नेपाल न्यायिक सेवा में व एक-एक भारतीय सेना व नेवी में जज एडवोकेट के पद पर तैनात है। उन्होनें देवांश के छात्र जीवन पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसका अधिकांश समय कक्षा के अतिरिक्त लाईब्रेरी में बीतता था।

देवांश ने कहा कि उन्होंने बीटेक के बाद लॉ करने का निश्चिय किया। न्यायिक सेवा को अपना ध्येय बनाते हुए अपनी शिक्षा के लिए लॉ कॉलेज देहरादून(Law College Dehradun) को चुना। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र उत्तर भारत के सभी राज्यों में कार्यरत हैं,  जिसके चलते हर प्रदेश की न्यायिक सेवा का अनुभव मिल जाता है। अपनी सफलता का ध्येय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया।

विवि के वाइस चांसलर देवेन्द्र पाठक ने देवांश को उसकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक न्यूनतम समय में देश को 53 न्यायिक अधिकारी देना लॉ कॉलेज देहरादून की एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. पूनम रावत, कुमार आशुतोष, डॉ. अनिल दीक्षित, स्मृति उनियाल, पुनीत प्रकाश, रेखा राठौर, डॉ. रजित शर्मा, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. विजय श्रीवास्तव, डॉ. सुखविन्दर सिंह, डॉ. अंजुम परवेज आदि मौजूद रहे।

पीसीएस-जे(PCS-J) की जानकारी के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी(Government Jobs) की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *