Uttarakhand Ayush Counselling की डेट्स जारी

23 अगस्त 2018 से ऑनलाइन भर सकते हैं चॉइस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस में एडमिशन की काउंसलिंग 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। पहली बार उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी।

इसका लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी सीबीएसई नीट एग्जाम पास किया है तो इस काउंसलिंग में ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। पूरा शेड्यूल 23 अगस्त से ऑनलाइन काउंसलिंग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

Uttarakhand

इन कॉलेजों में मिलेगा मौका

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, हर्रावाला कैंपस : 60(BAMS)
ऋ षिकुल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कैंपस, हरिद्वार : 60(BAMS)
गुरुकुल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कैंपस, हरिद्वार : 60(BAMS)
उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून : 100(BAMS)
हिमालयीय आयुर्वेदिक कालेज, देहरादून : 60(BAMS)
क्वाड्रा आयुर्वेदिक कालेज, रुड़की : 60(BAMS)
हरिद्वार आयुर्वेदिक कॉलेज, पदार्था : 60(BAMS)
ओम आयुर्वेदिक कालेज एंड हॉस्पिटल : 60 (BAMS)
मदरहुड आयुर्वेदिक कालेज, रुड़की : 100 (BAMS)
चंदोला होम्योपैथिक कालेज : 60 (BHMS)
परम हिमालय होम्योपैथिक कालेज : 60 (BHMS)
दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस : 60(BAMS)
देवभूमि आयुर्वेदिक कॉलेज : 60(BAMS)
शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज : 60(BAMS)
बिहाईव आयुर्वेदिक कॉलेज : 60(BAMS)
बिशंबर सहाय आयुर्वेदिक कॉलेज : 60(BAMS)
मंजरी देवी आयुर्वेदिक कॉलेज, उत्तरकाशी : 60(BAMS)
पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज : 100(BAMS)
हरिद्वार आयुर्वेदिक कॉलेज : 60(BAMS)
उत्तरांचल यूनानी कॉलेज, हरिद्वार : 60(BUMS)

ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *