यहां आया जज के 320 पदों पर भर्ती का मौका

Tamilnadu Public Service Commission Civil Judje Recruitment 2018 के लिए 07 मई 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

टीएनपीएससी, TNPSC, Law Job, Judje Bharti, Civil Judje Recruitment, India, LLb Job, एलएलबी

फ्रेश एलएलबी पास युवाओं के अलावा अनुभवी वकीलों के लिए जज बनने का सुनहरा मौका लेकर आया है तमिलनाडु लोक सेवा आयोग(टीएनपीएससी)। अगर आपने भी एलएलबी पास की है या फिर पहले से वकालत कर रहे हैं तो यहां जज बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2018 है।

 

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या: 320

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदकों की आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के हिसाब से की जाएगी। पहले से प्रैक्टिस कर रहे सामान्य वर्ग के अधिवक्ताओं की आयु 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 25 से 40 वर्ष है। इसी प्रकार, सभी नए एलएलबी पास युवाओं के लिए आयु सीमा 22 से 27 वर्ष है।
  • पहले से प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं का तमिलनाडु या किसी अन्य राज्य की स्टेट बार काउंसिल में पंजीकरण होने के साथ ही कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • नए एलएलबी पास युवाओं के पास मान्यता प्राप्त विवि की कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए यह क्राइटेरिया 45 परसेंट मार्क्स का है। इसके अलावा अधिवक्ता बनने की पूर्ण योग्यता होनी चाहिए।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 09 अप्रैल 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 07 मई 2018

बैंक चालान से फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 09 मई 2018

प्री एग्जाम के आयोजन की डेट: 09 जून 2018

मेन एग्जाम के आयोजन की डेट: 11 व 12 अगस्त 2018

 

यह है शुल्क

वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस: 150 रुपये

एग्जामिनेशन की फीस: 500 रुपये

(एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स को फीस में छूट रहेगी।)

 

यह है एग्जाम पैटर्न व सिलेबस

टीएनपीएससी, TNPSC, Law Job, Judje Bharti, Civil Judje Recruitment, India, LLb Job, एलएलबी

टीएनपीएससी, TNPSC, Law Job, Judje Bharti, Civil Judje Recruitment, India, LLb Job, एलएलबी

टीएनपीएससी, TNPSC, Law Job, Judje Bharti, Civil Judje Recruitment, India, LLb Job, एलएलबी

टीएनपीएससी, TNPSC, Law Job, Judje Bharti, Civil Judje Recruitment, India, LLb Job, एलएलबी

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

ओएनजीसी में निकली भर्तियां

एसबीआई में भर्ती का मौका

वन विभाग में एडवोकेट भर्ती

बीएचईएल में लॉ ऑफिसर्स की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *