SBI में निकली भर्ती, जल्दी करें

State Bank Of India Special Cadre Officer Recruitment 2018 के लिए 07 अप्रैल 2018 तक करें आवेदन

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में स्पेशल काडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो तुरंत आवेदन करें। कहीं मौका हाथ से निकल न जाए।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 119

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: 35(सामान्य-19, ओबीसी-9, एससी-5, एसटी-2, दिव्यांग-1)

डिप्टी जनरल मैनेजर लॉ (कांट्रेक्चुअल): 01

डिप्टी जनरल मैनेजर लॉ (रेगुलर): 01

डिप्टी मैनेजर लॉ: 82(सामान्य-42, ओबीसी-22, एससी-12, एसटी-6, दिव्यांग-3)

 

यह मिलेगा सैलरी पैकेज

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: 18 लाख रुपये सालाना CTC

डिप्टी जनरल मैनेजर लॉ रेगुलर: 40.20 लाख रुपये सालाना CTC

डिप्टी मैनेजर लॉ: 15.10 लाख रुपये सालाना CTC

 

यह योग्यता जरूरी

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव: चार्टर्ड अकाउंटेंट या फाइनेंस में एमबीए या फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा के अलावा कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2017 को 30 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

डिप्टी जनरल मैनेजर लॉ (कांट्रेक्चुअल): एलएलबी पास होने के साथ ही कम से कम 17 वर्ष का बैंकिंग लॉ से जुड़ा अनुभव होना जरूरी है। आवेदक की आयु 42 से 52 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

डिप्टी जनरल मैनेजर लॉ (रेगुलर): एलएलबी के अलावा अगर एलएलएम पास होगा तो प्राथमिकता दी जाएगी। कम से कम 17 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु 42 से 52 वर्ष होनी चाहिए।

 

डिप्टी मैनेजर लॉ: एलएलबी पास होने के साथ ही कम से कम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

ऐसे होगा चयन

SBI, Jobs, Special Cadre, Law job, law officer, MBA job, भारतीय स्टेट बैंक, भर्ती

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

वन विभाग में एडवोकेट की भर्ती

BHEL में लॉ ऑफिसर्स की भर्ती

AIBE के पंजीकरण को करें आवेदन

पढ़ें-जज बनने वाली ऑटो चालक की बेटी की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *