NIOS में अच्छी नौकरी का मौका

NIOS EDP Supervisor/ Junior Assistant Recruitment 2018 के लिए 11 मई 2018 तक आवेदन का मौका

nios job india

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) में असिस्टेंट और सुपरवाइजर के 44 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आप भी इन पदों के लिए 11 मई 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।

यूपी में 694 पदों पर भर्ती का मौका आया

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 44

ईडीपी सुपरवाइज: 31(सामान्य-19, ओबीसी-08,एससी-03, एसटी-01)

जूनियर असिस्टेंट: 13, (सामान्य-11,एससी-01, एसटी-01)

10,768 शिक्षकों की हो रही भर्ती, जल्दी करें

 

यह योग्यता जरूरी

ईडीपी सुपरवाइजर: किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन के साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी बड़ी फर्म में कम से कम तीन वर्ष काम का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।

सूचना सहायक के 1302 पदों पर भर्ती का मौका

 

जूनियर असिस्टेंट: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर 6000 शब्द प्रति घंटा की टाइपिंग हो। हिंदी और अंग्रेजी में काम करने की जानकारी हो। ग्रेजुएट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कोर्स कर चुके कैंडिडेट्स को प्रिफरेंस दी जाएगी। आयु 27 वर्ष से अधिक न हो।

इस बैंक में 92 पदों पर निकली भर्ती

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 500 रुपये

एससी, एसटी: 150 रुपये

यूपी में चार लाख भर्तियां

 

ऐसे करें आवेदन

आवेदन पत्र एनआईओएस की वेबसाइट से डाउनलोड करें। उसे भरें और उसके साथ आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट लगाएं, जो कि ‘सचिव, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नोएडा’ के नाम देय हो, लगाएं। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, पता और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह जरूर लिख लें। अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र को ‘ज्वाइंट डायरेक्टर (एडमिन), NIOS, ए-24/25, संस्थानिक क्षेत्र, सेक्टर-62, नोएडा-201309 उत्तर प्रदेश’ के पते पर 11 मई 2018 से पहले भेज दें।

SBI में निकली भर्ती

 

आवेदन पत्र डाउनलोड करने को यहां क्लिक करें

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन देखने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *