10,768 पदों पर टीचर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Uttar Pradesh Assistant Teacher(Trained Graduate Grade, Men/Women Branch) Examination-2018 के लिए करें 16 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन

up bharti

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) ने सहायक अध्यापक के 10,768 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यूपी की योगी सरकार लगातार रिक्त पदों को भरने के लिए नई भर्तियां चला रही है।

 

पदों का विवरण

up teacher post

up teacher bharti

 

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2018 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 125 रुपये

एससी, एसटी: 65 रुपये

दिव्यांग: 25 रुपये

 

यहां होगी भर्ती के लिए परीक्षा

आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी और मथुरा।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 15 मार्च 2018

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट: 12 अप्रैल 2018

आवेदन स्वीकार करने की लास्ट डेट: 16 अप्रैल 2018

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यह भी जानें

1- आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर ON-LINE  ADVERTISEMENT स्वतः प्रदर्शित होगा, जिसमें निम्नलिखित तीन भाग हैं :-

(i) User Instructions

(ii) View Advertisement

(iii) Apply

उन समस्त विज्ञापनों की सूची प्रदर्शित होगी जिनमें ‘‘आन-लाइन आवेदन पद्धति’’ लागू है। User Instruction में अभ्यर्थियों को आन-लाइन फार्म भरने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। अभ्यर्थी इनमें से जिस विज्ञापन को देखना चाहें, उसके सामने “View Advertisement” को Click करें। ऐसा करने पर पूरे विज्ञापन के साथ आन-लाइन आवेदन की प्रक्रिया से सम्बन्धित Sample Snapshots भी प्रदर्शित होंगे। आनलाइन आवेदन हेतु “Apply” पर Click करें।

’’आन-लाइन आवेदन’’ करने का कार्य निम्नांकित तीन स्तरों पर किया जायेगाः-

प्रथम स्तर- Apply clic करने पर परीक्षा के सापेक्ष ‘Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा तथा ‘Candidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा। Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को भली भॉंति जॉंच लें एवं यदि कोई संशोधन करना हो तो ‘Click here to modify’ पर क्लिक करें। भरी गई सूचनाओं से सन्तुष्ट होने के पश्चात् ‘Submit Application’ पर Click करें, जिसके फलस्वरूप प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा। तत्पश्चात् Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर click करके Registration Slip की प्रिन्ट प्राप्त कर लें।

2nd स्तर- प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् स्क्रीन पर ‘Click here to proceed for payment’ कैप्शन के साथ ‘Fee to be deposited [in INR]’ प्रदर्शित होगा। उक्त कैप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् स्टेट बैंक MOPS (Multi option Payment System) का Home Page प्रदर्शित होगा जिस पर भुगतान के तीन माध्यम (Mode) प्रदर्शित होंगे (i) NET BANKING (ii) CARD PAYMENTS (iii) OTHER PAYMENT MODES.  उक्त माध्यमों में से किसी एक माध्यम द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात् “Payment Acknowledegment Receipt (PAR)” प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण अंकित रहेगा, इसकी प्रिन्ट ‘Print payment Receipt’ पर क्लिक करके प्राप्त कर लें।

3rd स्तर- द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् ‘Proceed for final submission of application form पर क्लिक करने पर फार्मेट प्रदर्शित होगा। उक्त फार्मेट में आनलाइन सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा। अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज (साइज का उल्लेख आन लाइन आवेदन में निर्धारित स्थान पर होगा) में ही स्कैन करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम और आवक्ष (Chest) तक होनी चाहिये। यदि फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके Upload नहीं किया जाता है तो आवेदन को आनलाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा। फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने की प्रक्रिया परिशिष्ट-1 में दी गई है। आवेदन प्रारूप पर सभी प्रविष्टियॉं अंकित करने के बाद “PREVIEW”  को Click करके अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को देख लें कि सभी सूचनायें सही-सही भरी गई हैं और पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद ही आनलाइन आवेदन आयोग को प्रेषित करने हेतु “Submit”  बटन को Click करें। अभ्यर्थी द्वारा समस्त सूचनायें सही-सही निर्देशानुसार आन-लाइन फार्मेट में भरकर आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि तक “Submit”  बटन को Click करना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी द्वारा “Submit” बटन को Click नहीं किया जायेगा तो आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तथा इसका दायित्व अभ्यर्थी का होगा। “Submit”  बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें। किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट किया जाता है कि वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी हार्ड कापी आयोग को प्रेषित न करें।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

वन विभाग में एडवोकेट की भर्ती

यूपी में 694 पदों पर निकली बड़ी भर्ती

एम्स में 855 पदों पर भर्ती का मौका

भेल में लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती

जानिये, कब होगा एसएससी का कौन सा एग्जाम

उत्तराखंड में 380 पदों पर भर्ती का मौका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *