कॉलेजों के बाद उत्तराखंड के स्कूलों में भी 30 जून तक छुट्टी

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय(Uttarakhand Education Minister Arvind Pandey) के निर्देश के बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम(Secretary R Minakshi Sundaram) ने जारी किया आदेश

लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण(Corona Cases In Uttarakhand) बीच उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद अब सभी सरकारी, प्राइवेट और अशासकीय स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियां शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देशों के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिए।

सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। ग्रीष्मावकाश डे व बोर्डिंग सभी स्कूलों पर लागू होगा। उच्च शिक्षा विभाग कोरोना की दूसरी लहर देखते हुए तय समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित कर चुका है। अब शिक्षा विभाग ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने तकरीबन 24 दिन पहले ही शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ग्रीष्मावकाश घोषित करने के निर्देश दिए। शिक्षा सचिव ने शनिवार को इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक, शिक्षा विभाग के तीनों निदेशकों, सभी जिलाधिकारियों, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव और सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है।

uttarakhand school holiday order

शासनादेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ाई गई है। इससे पहले ग्रीष्मावकाश एक जून से लागू होता रहा है। इस बार यह शनिवार से लागू कर दिया गया है। शासन ने निजी स्कूलों के लिए आनलाइन माध्यम से पढ़ाई का विकल्प खुला रखा है। ये स्कूल सुविधानुसार आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। यह व्यवस्था इसी सत्र के लिए लागू रहेगी।

Read Also-
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में आया नौकरी का मौका, अपने जिले में मिलेगी तैनाती, यहां से डाऊनलोड करें फॉर्म
Job Alert : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5000 पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
12वीं, ग्रेजुएट के लिए IIT Roorkee में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Corona Effect : देश की ये दो परीक्षा भी स्थगित, एक परीक्षा हुई रद्द
Job Alert : यूपी पुलिस में बड़ी भर्ती का मौका, जल्दी करें
Breaking : उत्तराखंड की एक और बड़ी भर्ती परीक्षा हुई स्थगित
एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *