Sridev Suman University B.Ed Counselling 11 जुलाई से

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय(SDSUV) ने जारी की सूचना, ऑनलाइन भरनी होगी च्वाइस

sdsuv tehri uttarakhand

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीएड 2018-2020 सेशन की प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के बाद अब ऑनलाइन काउंसलिंग की डेट भी डिक्लेयर कर दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से 11 जुलाई से ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी।

 

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी उत्तराखंड इस साल सरकारी कोटे की सीटों के साथ ही मैनेजमेंट कोटा सीटों पर भी सेंट्रलाइज काउंसलिंग से सीटें भरेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि जो भी स्टूडेंट, जैसी भी सीट पर एडमिशन चाहता है, वह अपनी च्वाइस ऑनलाइन भरे।

 

यूनिवर्सिटी 08 गवर्नमेंट और 22 प्राइवेट बीएड कालेजों में एडमिशन के लिए यह काउंसलिंग कराने जा रही है। बीएड की 2650 सीटों पर इससे एडमिशन का मौका मिलेगा।

 

एसडीएसयूवी के बीएड एंट्रेंस में 2850 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2298 कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्वालिफाई किया हुआ है। यह सभी कैंडिडेट्स 11 जुलाई से ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

 

ऑनलाइन काउंसलिंग की और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *