UGC NET Answer Key ऐसे देखें

CBSE ने 08 जुलाई 2018 को देशभर में आयोजित कराई है UGC NET परीक्षा

ugc net answer key

असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए हुए यूजीसी के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट(NET) की आंसर की जारी होने वाली है। देशभर से इस परीक्षा में 11,48,235 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है। यह परीक्षा देश के 91 शहरों में 84 विषयों में आयोजित हुई है।

 

सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा के बाद अब आंसर की जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। यूजीसी नेट की आंसर की अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएगी। इस Answer Key से मिलान करने के बाद कैंडिडेट्स इस पर अपनी आपत्ति भी जता सकेंगे।

 

अगर आप यूजीसी नेट की आंसर की में दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो प्रति प्रश्न आप 1000 रुपये शुल्क अदा कर उसे चैलेंज कर सकते हैं। चैलेंज करने के लिए आपको ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा। अगर आपका चैलेंज सही निकला तो आपको पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा। अगर चैलेंज सही न निकला तो पैसा वापस नहीं होगा।

 

दो पेपर से बढ़ेगा चैलेंज

CBSE UGC NET में इस साल पैटर्न बदला हुआ था। पहला पेपर एक घंटे का था, जिसमें टीचिंग एबिलिटी के सवाल पूछे गए थे। इस पेपर में कुल 50 प्रश्न थे, जिसमें प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित थे। दूसरा पेपर, दो घंटे का था, जिसमें संबंधित विषय से जुड़े 100 सवाल पूछे गए थे। इसमें भी प्रत्येक सवाल के लिए दो अंक निर्धारित थे। लास्ट ईयर तक यूजीसी नेट में तीन पेपर होते थे। अब केवल दो हुआ करेंगे।

 

ऐसे देखें आंसर की

अगस्त के अंतिम सप्ताह में यूजीसी नेट की वेबसाइट पर सीबीएसई की ओर से एक लिंक जारी किया जाएगा। यह आंसर की का लिंक होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि जानकारी देनी होगी। इस पर क्लिक करते ही आपकी आंसर की खुल जाएगी। इससे अपनी आंसर की का मिलान कर लें। ताकि आपको अपने अंकों का आइडिया हो जाए।

 

UGC NET की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *