किया है 45,000 पदों के लिए आवेदन तो पढ़ें, वरना पछताओगे

फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया(FCI) ने जारी की देश के लाखों युवाओं के लिए अहम सूचना, जरूर समझ लें, तब आगे बढ़ने की नहीं सोच पाएंगे

fci recruitment

अगर आप भी जॉब की तलाश में हैं और फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया(FCI) में 45000 पदों पर भर्ती को आवेदन कर दिया है तो सचेत हो जाइए। आप भी बड़े फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। एफसीआई ने इसके लिए चेताया है।

 

दरअसल, हाल ही में एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि एफसीआई में 45000 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती की सूचना जैसे ही एफसीआई को लगी तो उन्होंने इसे चेक किया। पता चला कि एफसीआई जैसी हूबहू वेबसाइट बनाकर कुछ ठग यह भर्ती चला रहे हैं। इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

 

एफसीआई ने इसकी शिकायत दिल्ली में पुलिस को कर दी है। ठगों ने ऐसा मायाजाल फैलाया है कि बाकायदा ऑनलाइन आवेदन मंगाकर 200-200 रुपये फीस वसूली जा रही है। एफसीआई ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है। एफसीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि ऐसी उनकी कोई वेबसाइट नहीं है।

 

एफसीआई की ओर से जारी किया गया नोटिस

 

fci notice

 

क्या था भर्ती का नोटिफिकेशन

दरअसल, भर्ती के लिए फर्जी वेबसाइट ने बताया है कि एफसीआई में क्लर्क, सहायक, चपरासी, गेटकीपर और चौकीदार के 45,000 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई बताई गई है। जबकि एफसीआई की ओर से ऐसी कोई भर्ती शुरू ही नहीं की गई है

 

यह है एफसीआई भर्ती की फर्जी वेबसाइट

fci fake website

 

यह है एफसीआई की असली वेबसाइट

fci asli website

 

संभलकर रहें, ठगी का शिकार होने से बचें

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो संभलकर रहें, ठगी का शिकार होने से बचें। दरअसल, तमाम विभागों में लगातार ऐसे ठगों द्वारा भर्ती की सूचनाएं जारी की जाती हैं। इनकी फर्जी वेबसाइट बनाकर आवेदन मांगे जाते हैं। बेहतर होगा कि आप केवल उस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले चेक कर लें। अगर कहीं भर्ती हो रही होगी तो सीधे तौर पर उस विभाग की वेबसाइट पर ही उसकी सूचना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *