SBI में 8,653 क्लर्क भर्ती का मौका, जल्दी करें

SBI Clerk Recruitment 2019 के लिए 03 मई 2019 तक आवेदन का मौका

sbi clerk

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क के 8,653 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 03 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 8653 पद

जनरल: 3646 पद

ईडब्ल्यूएस: 847 पद

एससी: 1357 पद

एसटी: 793 पद

ओबीसी: 1950 पद

विशेष रिक्रूटमेंट: 60 पद

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 12 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 03 मई 2019

आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट: 03 मई 2019

एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटिंग की लास्ट डेट: 18 मई 2019

फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 03 मई 2019

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक 31 अगस्त 2019 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2019 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 02 अप्रैल 1991 से पहले और 01 अप्रैल 1999 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

 

ऐसे होगी भर्ती

एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती के लिए दो चरण की परीक्षा होगी। पहली परीक्षा प्री होगी और इसके बाद मेंस होगी।

एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा: यह 100 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें इंगलिश लैंग्वेज के 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, न्यूमैरिकल एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन को हल करने के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा। कुल एक घंटे की परीक्षा होगी। चार प्रश्नों के जवाब गलत देने पर एक अंक काट लिया जाएगा। प्री परीक्षा जून में प्रस्तावित है।

एसबीआई मेंस परीक्षा: यह दो घंटा 40 मिनट की परीक्षा होगी। इसमें 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, जनरल इंगलिश के 40 मार्क्स के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी के 60 मार्क्स के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी चार प्रश्नों के जवाब गलत देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग: 125 रुपये

 

यहां होगी भर्ती की परीक्षा

sbi clerk

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

एग्रीकल्चर वालों के लिए यहां नौकरी का मौका

एसबीआई बैंक पीओ के 2000 पदों पर मौका

आईडीबीआई में मैनेजर की भर्ती

उत्तराखंड में सेना भर्ती का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *