IIT Admission : कोचिंग ही नहीं सेल्फ स्टडी वालों ने भी दिखाया दम

JEE Report 2018 में सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य

jee report 2018

देश के सर्वश्रेष्ठ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में दाखिले सबसे मुश्किल काम हैं। इन दाखिलों में अगर कोचिंग वालों को मौका मिलता है तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं है लेकिन इस बार सेल्फ स्टडी करने वालों ने भी जेईई एडवांस 2018 में खूब नंबर कमाए हैं। आईआईटी कानपुर की ओर से जारी जेईई रिपोर्ट 2018 में ऐसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

IIT में करीब 12 हजार सीटों पर दाखिले का मौका था। इनके लिए ढाई लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन से जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया था। इन स्टूडेंट्स के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। जिन स्टूडेंट्स ने आईआईटी में लास्ट ईयर एडमिशन पाया, उनमें कई अलग खासियत थी। ऐसी ही कुछ खासियत हम आपको बता रहे हैं।

 

कितनी सीटों में से कितनी हुईं आवंटित

iit seats

 

कितनी रैंक तक आईआईटी ने ऑफर की सीट

iit seat allotment

 

टॉप 1000 रैंकर्स को कहां मिली सीट

iit top rankers

 

कितने कोचिंग और कितने सेल्फ स्टडी वाले स्टूडेंट्स

iit admission

 

कितने गांव और कितने शहर के बच्चे गए आईआईटी में

iit-admission-schooling

 

कितने गरीब और कितने अमीर स्टूडेंट गए आईआईटी

iit admission income

 

कितने अनपढ़ पैरेंट्स के बच्चे गए आईआईटी में

iit admission parents education

 

पूरी JEE Report 2018 पढ़ने को क्लिक करें

IIT की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *