UGC NET के आवेदन की डेट बढ़ी

NTA NET 2019 के लिए अब 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं एप्लाई

nta ugc net

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है। अगर आपने अभी तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी कर लें। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

यूजीसी नेट आवेदन की लास्ट डेट 09 अक्टूबर 2019 थीं। इस डेट को अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2019 कर दिया गया है। इसी प्रकार फीस जमा कराने की लास्ट डेट पहले 10 अक्टूबर थीं, इसे भी बढ़ाकर 16 अक्टूबर कर दिया गया है।

यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन में करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। इस करेक्शन के तहत कैंडिडेट अपना फोटो, सिग्नेचर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस जैसे कॉलम में संशोधन कर सकता है। इसके लिए एनटीए ने 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक की डेट तय की है। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

एनटीए नेट आवेदन में अगर किसी कैंडिडेट को किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वर्किंग ऑवर में आप 0120-6895200 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसमें आवेदन न हो पाने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए एनटीए की ओर से 02 से 06 दिसंबर 2019 के बीच यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरा पेपर, 200 मार्क्स का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे भी हल करने का समय तीन घंटे है।

UGC NET Old Question Paper देखने के लिए क्लिक करें

UGC NET की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *