UGC NET : नए पैटर्न के पेपर यहां देखें

CBSE की ओर से आयोजित हुई UGC NET 2018 के सभी विषयों के प्रश्न पत्र

सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई गई यूजीसी नेट जुलाई 2018 पेपर की आंसर की जारी हो चुकी है। इसके साथ ही सीबीएसई ने इस साल हुए सभी पेपर भी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

 

इस साल लंबे समय बाद बदले हुए पैटर्न के साथ यूजीसी नेट का आयोजन किया गया था। नेट में पहले तीन पेपर होते थे लेकिन इस साल से इनकी संख्या घटाकर दो कर दी गई थी।

 

अगर आप भी यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे हैं तो यह पुराने पेपर आपके काम के साबित हो सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने विषय का पेपर देख सकते हैं।

 

यूजीसी नेट पहला पेपर

SET P देखने को क्लिक करें

SET Q देखने को क्लिक करें

SET R देखने को क्लिक करें

SET S देखने को क्लिक करें

 

यूजीसी नेट दूसरा पेपर

इकोनोमिक्स
पॉलिटिकल साइंस
फिलॉसोफी
साइकोलॉजी
सोशयोलॉजी
हिस्ट्री
एंथ्रोपोलॉजी
कॉमर्स
एजुकेशन
सोशल वर्क
डिफेंस एंड स्ट्रेटजीज
होम साइंस
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
पॉपुलेशन स्टडीज
हिंदुस्तानी म्यूजिक
मैनेजमेंट
मैथिली
बंगाली
हिंदी
कन्नड़
मलयालम
उडि़या
पंजाबी
संस्कृत
तमिल
तेलुगू
उर्दू
अरबी
इंगलिश
लिंग्विस्टिक
चाइनीज
डोगरी
नेपाली
मणिपुरी
असमी
गुजराती
मराठी
फ्रेंच
स्पेनिश
पर्सियन
राजस्थानी
जर्मन
जैपेनीज
एडल्ट एजुकेशन
फिजिकल एजुकेशन
अरब कल्चर एंड इस्लामिक स्टडीज
इंडियन कल्चर
लेबर वेलफेयर
लॉ
लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस
बुद्धिस्ट
कंपैरिटीव स्टडी ऑफ रिलिजंस
मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म
डांस
म्यूजोलॉजी एंड कजर्वेशन
आर्कियोलॉजी
क्रिमिनोलॉजी
ट्राइबल
फोक लिट्रेचर
कंपैरिटीव लिट्रेचर
संस्कृत ट्रेडिशनल सब्जेक्ट
वुमन स्टडीज
विजुअल आर्ट
ज्योग्राफी
सोशल मेडिसिन एंड कम्यूनिटी हेल्थ
फोरेंसिक साइंस
पाली
कश्मीरी
कोंकणी
कंप्यूटर साइंस
इलेक्ट्रॉनिक साइंस
एनवायरमेंटल साइंस
इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडीज
प्रक्रित
ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज
टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट
बोडो
संतली
कर्नाटक म्यूजिक
रबिंद्र संगीत
आरएस रोंग
परकशन इंस्ट्रूमेंट्स
ड्रामा एंड थियेटर
योगा

 

UGC NET Result जल्द

सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट की आंसर की जारी कर दी गई है। बोर्ड जल्द ही इसका रिजल्ट भी जारी कर देगा। माना जा रहा है कि अगस्त में यूजीसी नेट का रिजल्ट आ जाएगा। फिलहाल, यूजीसी नेट आंसर की पर चैलेंज मांगे गए हैं।

UGC NET के और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *