कोरोना से जंग के मैदान में आज से उतरेगी नई दवाई, जानिए क्या है ये एन्टी कोविड ड्रग

DRDO Anti Covid Drug के पहले बैच को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे लांच

kaam ki khabar

देश में जानलेवा बने कोरोना से लड़ाई के मैदान में 02 भारतीय वैक्सीन को-वैक्सीन, कोविशील्ड और एक रशियन वैक्सीन स्पूतनिक के बाद भारत की एक और दवाई उतरने जा रही है। जी हां, डीआरडीओ की एन्टी कोविड दवाई 2DG आज से देश में लांच होने जा रही है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसकी लांचिंग करेंगे।

DRDO 2DG की 10,000 खुराक दिल्ली के अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाएंगी। DRDO की एक लैब, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा एंटी-कोविड दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr Reddy) के साथ मिलकर तैयार किया है। क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में इसे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दी है।

आपको बता दें कि ये दवा पानी में घोलकर पीने वाली है। ये एक सैशे में पाउडर फॉर्म में मिलेगी। इसे पानी में घोलकर मरीजों को दिया जा सकता है। दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2-DG दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा। साथ ही वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। ये वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है।

डीआरडीओ ने दावा किया है कि क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी RT-PCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि पिछले साल (अप्रैल 2020) से इस दवा पर काम चल रहा था।

कोविड दवा 2DG को लेकर डीआरडीओ का कहना है कि ट्रायल में ये पाया गया कि कोरोना मरीज 2डीजी दवा लेने से ढाई दिन पहले ही सही हो रहे थे। यानी कि एसओसी के मुकाबले 2डीजी से किये इलाज का अधिक असर दिखा। DRDO ने बताया है कि इसे बेहद आसानी से उत्पादित किया जा सकता है। इसलिए पूरे देश में 2DG जल्द ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। क्योंकि इसमें बेहद जेनेरिक मॉलिक्यूल हैं और ग्लूकोस जैसा ही है।

Read Also-
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में आया नौकरी का मौका, अपने जिले में मिलेगी तैनाती, यहां से डाऊनलोड करें फॉर्म
Job Alert : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5000 पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
12वीं, ग्रेजुएट के लिए IIT Roorkee में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Corona Effect : देश की ये दो परीक्षा भी स्थगित, एक परीक्षा हुई रद्द
Job Alert : यूपी पुलिस में बड़ी भर्ती का मौका, जल्दी करें
Breaking : उत्तराखंड की एक और बड़ी भर्ती परीक्षा हुई स्थगित
एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *