केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 03 से 08 की परीक्षाएं, ऐसा होगा पैटर्न

KVS Class 03 To 08 Exam Date Sheet 2021 : इस बार अलग होगा पैटर्न

neet ug jee main nta

देशभर में चल रही कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय विद्यालयों(kv exam) में कक्षा 03 से कक्षा 08 की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि इन कक्षाओं की परीक्षा 01 मार्च से 20 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट(kv exam result) 31 मार्च 2021 को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी इसका फाइनल नोटिस केवी की ओर से जारी नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यह एग्जाम ऑनलाइन व ऑफलाइन कराए जाएंगे। ऑफलाइन परीक्षा केवल उन स्टूडेंट्स के लिए होगी, जो ऑनलाइन परीक्षा देतव में असमर्थ होंगे।

यह होगा पेपर पैटर्न
कक्षा 03 से 05 तक के स्टूडेंट्स के लिए फाइनल परीक्षा 40 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र में 10 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि वर्णनात्मक और मौखिक प्रश्नों के लिए 15 अंक दिए जाएंगे। कक्षा 06 से 08 तक के छात्रों के लिए, परीक्षा 80 अंकों की होगी और प्रश्न पत्र में 25 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि वर्णनात्मक प्रश्नों के लिए 40 अंक और मौखिक प्रश्नों के लिए 15 अंक दिए जाएंगे।
वर्णनात्मक प्रश्न जो कक्षा 03 से 05 के स्टूडेंट्स को लिखने होंगे, उनका उत्तर एक या दो वाक्य में लिखना होगा। जबकि कक्षा 06 से 08 के स्टूडेंट्स को इन्हीं प्रश्नों का उत्तर कम से कम एक पैराग्राफ में देना होगा।

ऑफलाइन परीक्षा के लिए पेरेंट्स की सहमति जरूरी
ऑफलाइन परीक्षा के लिए बच्चे को अपने पेरेंट्स की लिखित सहमति लेनी होगी। परीक्षा में सीमित उपकरणों और कनेक्टिविटी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए दो या तीन अलग-अलग टाइम स्लॉट रखें जाएंगे और हर कक्षा के लिए प्रश्न-पत्र के चार सेट भी तैयार किए जाएंगे। कक्षा 03 से 08 के लिए आरटीई अधिनियम के अनुसार नो-डिटेंशन पॉलिसी भी लागू होगी।

KVS की अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *