Job Alert- ग्रेजुएट युवाओं के लिए RBI में निकली बड़ी भर्ती

RBI Grade-B Recruitment 2021 : 28 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

rbi assistant job

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए ग्रेड-बी अफसर(Grade- B Officer) के 322 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं तो 28 जनवरी से 15 फरवरी 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई ने फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 जनवरी को भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन(Notification) जारी हो जाएगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 322 पद

ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल – 270 पद

ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर- 29 पद

ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम- 23 पद

 

यह योग्यता जरूरी

RBI Grade-B डीआर जनरल – आवेदक कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास हो। आरक्षित वर्ग के लिए यह क्राइटेरिया 50 प्रतिशत का है।

RBI Grade-B डीआर डीईपीआर- आवेदक का कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

RBI Grade-B डीआर डीएसआईएम – आवेदक का कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्टैटिस्टिक्स या मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

(नोट – सभी पदों के लिए आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।)

rbi jobs

RBI Grade-B Pre Exam Pattern(प्री एग्जाम का पैटर्न) : इसमें 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इन सभी सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट यानी दो घंटे का समय दिया जाएगा। 80 अंकों के 80 सवाल जनरल अवेयरनेस के, 30 अंकों के 30 सवाल क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के, 30 अंकों के 30 सवाल इंगलिश के और 60 अंकों के 60 सवाल रीजनिंग के पूछे जाएंगे।

RBI Grade-B Main Exam Pattern( मेन एग्जाम पैटर्न) : इसमें 300 अंकों के तीन पेपर होंगे। सभी पेपर के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। पहला पेपर 100 अंकों को होगा, जिसमें इकोनोमिक्स एंड सोशल इश्यूज पर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर इंगलिश राइटिंग स्किल का होगा, जिसमें इंगलिश के लिखित प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरा पेपर फाइनेंस एंड मैनेजमेंट का होगा जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। इसके बाद होने वाला इंटरव्यू 50 अंकों का होगा।

 

RBI Grade-B Syllabus

रीजनिंग – Inequality, Coding-Decoding, Syllogism, Machine Input Output, Data Sufficiency, Circular Arrangement, Linear Arrangement, Verbal Reasoning, Ordering and Ranking, Arrangement and Pattern, Blood Relations, Direction and Distance.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – Ratio and Proportion, Average, Time and Work, Speed, Distance and Time, Percentage, Permutation and Combination, Algebra, Trigonometry, Data Interpretation, Mensuration, Probability, Set Theory.

इंगलिश लैंग्वेज – Grammar, Vocabulary, Error Spotting, Comprehension, Passage Making, Jumble Words, Fill in the Blanks, Sentence Framing.

जनरल अवेयरनेस – Current Affairs, Indian Financial System, Indian Banking System, Monetary Plans, National Institution, Banking Terms.

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 28 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 15 फरवरी 2021

RBI Grade-B पेपर-1 एग्जाम की डेट : 06 मार्च 2021

RBI Grade-B पेपर-2, पेपर-3 एग्जाम की डेट : 31 मार्च 2021

RBI Grade-B फेज-2 एग्जाम की डेट : 01 अप्रैल 2021

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फेज-1 के तहत प्री परीक्षा होगी। फेज-2 के तहत मुख्य परीक्षा होगी। इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू से गुजरना होगा।

 

RBI Grade-B Notification के लिए क्लिक करें

RBI Grade-B ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी(Government Jobs) की और जानकारी के लिए क्लिक करें

आईएएस(IAS) बनने के लिए क्लिक करें

भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब(GK) के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *