केंद्रीय विद्यालयों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी

KVS Holiday Calendar 2021(केविएस हॉलीडे कैलेंडर 2021) : गर्मी वाले स्थानों में अलग और सर्दियों वाले स्थानों पर अलग होंगी छुट्टियां

केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) ने वर्ष 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर(Holiday Calendar) जारी कर दिया है। इस साल भी गर्मी और सर्दी वाले स्थानों के लिए अलग-अलग कैलेंडर जारी किया गया है। देश में तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां नहीं होती जबकि तमाम ऐसे हैं, जहां सर्दियों की छुट्टियां नहीं होती हैं। केविएस के इस कैलेंडर के हिसाब से ही देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में लंबी छुट्टियां होंगी।

केविएस(KVS) के उपायुक्त शैक्षिक इंदु कौशिक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेपाल में कुल 70 दिन की छुट्टियां होंगी। लेह, कारगिल और लद्दाख जैसे इलाकों में केवल विंटर वेकेशन होगी, जिसकी अवधि 70 दिन की होगी। सभी जगहों पर कुल मिलाकर 70 दिनों का अवकाश होगा।

यह है केविएस हॉलीडे कैलेंडर

kvs holiday calendar 2021

केविएस के और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी(Government Jobs) के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *