SGRR University Khelotsava : लगातार जारी हैं अलग-अलग प्रतियोगिताएं
◆ सोलो डांस में सौरभ, ग्रुप डांस में सनी थापा एण्ड ग्रुप और क्विज प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस और काजल बने सिरमौर
◆ तीसरे दिन क्रिकेट, टेबल टैनिस, वाॅलीबाॅल, खो-खो, वाॅलीबाॅल और बास्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए
◆ क्रिकेट में अर्जुन सिंह ने भेदा नर्सिंग का चक्रव्यूह, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अर्जुन सिंह मैन आफ दि मैच चुने गए
◆ बास्केटबाॅल का खिताब स्कूल ऑफ पैरामैडिकल के नाम रहा।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 के तीसरे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, खो-खो, थ्रो बाॅल व बाॅस्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए। बास्केटबाॅल में पैरामैडिकल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। क्रिकेट में बुधवार का दिन अर्जुन सिंह के नाम रहा उन्होंने एक मैच में 4 विकेट चटकाए, बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के सोलो डांस बालिका वर्ग में सृष्टि भारद्वाज व निशा पाल को सयंुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला। सोलो डांस बालक वर्ग में सौरभ व ग्रुप डांस में सनी थापा एण्ड ग्रुप ने बाजी मारी। क्विज प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस व काजल की टीम सिरमैर बनी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर्णिम, एश्वर्या व दिशा की एंकरिंग ने दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी। डाॅ प्रियंका बनकोटी व डाॅ अनुजा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समन्वय बनाया।
.
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर बुधवार की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ अनिल कुमार मेहता, सलाहकार, माननीय चेयरमैन, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ ने किया।
क्रिकेट बालक वर्ग का मुकाबला स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर व स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। एग्रीकल्चर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नर्सिंग की पूरी टीम निर्धारित 10 ओवरों में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। नर्सिंग के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं दू सके। एग्रीकल्चर के अर्जुन सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और नर्सिंग के किले को पूरा तरह ध्वस्त कर दिया। अर्जुन सिंह ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, प्रियांशू ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्रीकल्चर की ओर से प्रदीप ने 7 गेंदों पर 23 रनों की आतिशी पारी खेली, इसमें 2 चैके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। एग्रीकल्चर ने एक ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन सिंह को मैन आॅफ दि मैच चुना गया।
बालक वर्ग का अन्य क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ आई.टी. व स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। स्कूल ऑफ आई.टी. की तरफ से कार्तिक, देव, माॅनिश नेगी ने एक-एक विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एप्लाइड साइंस की टीम ने मजबूत शुरूआत की, उन्होंने 9 वें ओर में जीत के निर्धारित रन बनाकर टीम को अगले दौर में पहुंचा दिया। प्रियांशू नेगी ने 12 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली व उन्हें मैन आॅफ दि मैच चुना गया। एप्लाइड साइंसेज की ओर से पाॅचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया। पैरामैडिकल व ह्यूमैनिटीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में पैरामैडिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन बनाए जवाब में ह्यूमैनिटीज़ की टीम ने 3 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। ह्यूमैनिटीज़ के पंकज ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
टेबल टैनिस को फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंस की छात्रा आकृति सती और स्कूल ऑफमैनेजमेंट की छात्रा मधु रावत के बीच खेला गया। आकृति ने मधु को सीधे सैटों में 12-6, 12-5 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। नग्वांग चीमे तीसरे स्थान पर रहीं।
बालिका वर्ग का क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। एप्लाइड साइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 28 रन बनाए जवाब में नर्सिंग की टीम ने 2 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की। अंजु कुमारी को वूमैन ऑफदि मैच चुना गया। कमन्टेटर उपेन्द्र पंवार की शानदार कमेंट्री को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली।
बैडमिंटन बालिका वर्ग के पहला लीग मुकाबले में नर्सिंग की अनीषा नेगी ने अविव्या सिंह को पराजित किया, बालिका वर्ग डबल्स में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ की रिया डंगवाल व लता चैधरी की जोड़ी ने नर्सिंग की निशा राणा व प्रिया पंवार को 21-18, 21-12 से पराजित किया। बैडमिंटर बालक वर्ग के एकल मुकाबले में मैनेजमेंट के अमन पाल ने एग्रीकल्चर के आशीष चैधरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-8 से पराजित किया।
थ्रो बाॅल में फार्मेसी की टीम ने नर्सिंग को रोमांचकारी मुकाबले में हराया। एक समय 15-15 पर स्कोर टाई हो गया, निर्णायक मिनट पर फार्मेसी से बेहतर खेल दिखाते हुए 17-15 से मैच अपने नाम कर लिया। टेबल टैनिस बालक वर्ग के फाइनल में फार्मा के गिरीश सिंह ने पैरामैडिकल के नकुल सिंह को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की, वहीं बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटीज़ की आकृति सती ने मैनेजमेंट की मधु रावत को पराजित कर ट्राॅफी अपने नाम की।
बाॅलीबाल बालक वर्ग सेमीफाइनल मुकाबलें में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने ह्यूमैनिटीज़ को 2-0 से पराजित किया, स्कूल ऑफ मैनेजमंेट ने स्कूल आॅफ एजुकेशन को 2-0 से पराजित किया, बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ ने फार्मेसी को 2-0 से हराया, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने स्कूल आॅॅफ पैरामैडिकल को 2-0 से शिकस्त दी, कम्प्यूटर आईटी ने नर्सिंग को 2-1, बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने पैरामैडिकल को 2-1 से पराजित किया।
बाॅस्केटबाॅल बालिका वर्ग में एग्रीकल्चर ने ह्यूमैनिटीज़ को 4-1 से, पैरामैडिकल ने फार्मेसी को 15-3 से, नर्सिंग ने मैनेजमेंट को 15-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग सेमीफाइनल में नर्सिंग ने बेसिक एप्लाइड साइंसेज़ को 14-8 से व दूसरे सैमीफाइनल मंे पैरामैडिकल ने एग्रीकल्चर को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पैरामैडिकल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नर्सिंग की टीम को 21-16 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत, कुलसचिव डाॅ दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, डाॅ मालविका कांडपाल, खेलोत्सव-2021 के समन्वयक डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ मनीष देव, डाॅ दीपक सोम, डाॅ वैभव शर्मा, सौरभ गुलेरिया, डाॅ मीनू चैधरी, डाॅ दिव्या नेगी घई, डाॅ सोनिया गम्भीर, आदि मौजूद थे।
Read Also : 1100 ग्राम के बच्चे की सफल दुर्लभ सर्जरी कर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान
Read Also : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के फ्री डेंटल चेकअप कैम्प में 117 मरीजों ने कराई जांच
Read Also : डाॅ जे.पी.शर्मा बने यूपी-उत्तराखण्ड एएसआई के अध्यक्ष
Read Also : मेडिकल काउंसिल टीम ने डॉक्टरों को दी रजिस्ट्रेशन की जानकारी
Read Also : स्तन की गांठ को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक
Read Also : श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों को मिली बड़ी कामयाबी
Read Also : नए दौर में तकनीक को शिक्षण का हथियार बनाना जरूरी : कुलपति
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के दीक्षारंभ का रंगारंग समापन
Read Also : SGRR University में होगा स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास
Read Also : युवा कृषि वैज्ञानिकों की दूरदर्शी सोच पर निर्भर है कृषि क्षेत्र का विकास
Read Also : चातुर्मास प्रवास पूरा कर श्री दरबार साहिब से लौटी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने दी बड़ी सौगात, पूरे उत्तराखंड को मिलेगा ये लाभ
Read Also : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में जुटे देशभर के खिलाड़ी, नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप का आगाज
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हाईपैक तकनीक से कैंसर मरीज का सफल ऑपरेशन
Read Also : एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को सायबर सुरक्षा की बारीकियां सिखाएंगे टैक एविएटर्स के एक्सपर्ट्स
Read Also : SGRR University में मनाया गया फार्मकोविजीलैंस सप्ताह और फार्मासिस्ट दिवस
Read Also : SGRR University के 19 स्टूडेंट्स को ढाई-ढाई लाख का पैकेज
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सहयोग से पौड़ी क्लस्टर की स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी
Read Also : श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया महानिर्वांण पर्व
Read Also : कम फीस में क्वालिटी एजुकेशन चाहिए तो यहां आइए
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
Read Also : हिंदी वाद-विवाद में शिप्रा और पोस्टर प्रतियोगिता में नैंसी अव्वल
Read Also : UGC NET के एडमिट कार्ड और शेड्यूल हुआ जारी, देखें
Read Also : उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
Read Also : तैयार हो जाओ, इन पदों पर निकलने वाली हैं भर्तियां
Read Also : CLAT पर बड़ा फैसला, अगले साल दो परीक्षाएं, फीस भी घटी
Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Read Also : NEET Counseling का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, बढ़ी 1000 एमबीबीएस सीटें
Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे
Read Also –
इगास पर अब 15 को छुट्टी, सीएम धामी ने फैसला बदला तो सबने की वाहवाही
कोरोना काल में भी इन 1777 स्टूडेंट्स पर बरसी नौकरियां
उत्तराखंड एपीओ परीक्षा से पहले आये इस मैसेज से हड़कम्प, जांच बैठी
सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स को दी टर्म एग्जाम में छूट
SSC ने खत्म किया यह पद, अब नहीं होगी भर्ती
NEET UG Counseling : AIIMS है एमबीबीएस करने वालों का हॉट फेवरेट
उत्तराखंड के कार्तिकेय ने NEET में पाएं 680 अंक, जानिए कौन हैं और कैसे की तैयारी
नाकामियों से लड़कर NEET में ऐसे कामयाब हुई नूर सबा खान
Doon University में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर की भर्ती