शाबाश : China का Cam Scanner App भूल जाओ, Graphic Era के स्टूडेंट्स ने बनाया Scan It

China के App को देहरादून का मुंहतोड़ जवाब। Cam Scanner का विकल्प ग्राफिक एरा के छात्रों ने जारी किया। कुछ ही घंटों में 5000 से ज्यादा ने कर लिया डाउनलोड

scan it app

Graphic Era ने एक शानदार ऐप बनाकर चीन के ऐप Cam Scanner को मुहंतोड़ जवाब दिया। यह App बनने के कुछ ही घंटो के भीतर देश भर में छाने लगा है। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने इस ऐप को छात्रों की बेहतरीन उपलब्धि बताया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राफिक एरा हिल युनविर्सिटी के छात्रों ने एक नई स्कैनिंग ऐप को बनाकर रचा इतिहास। इस ऐप का नाम स्कैन इट है। इसे ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने डेवलप किया है।

scan it app developers
scan it app developers

पंचम शियोरन व यश कुमार प्रथम वर्ष के छात्र हैं। चाइनीज ऐप कैम स्कैनर को हाल ही में 59 चाइनीज ऐप्स के साथ ही देश भर में प्रतिबंधित कर दिया था। ऐसे में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के छात्रों ने उस कती को पूरा करने के लिए और लोगो की असुविधा दूर करने के लिए ’स्कैन इट’ नाम की ऐप को डेवलप किया। यह ऐप ’कैम स्कैनर’ की ही तरह प्रयोग में लाई जा सकती है। इसकी मदद से किसी भी डाक्यूमेण्ट की स्कैनिंग करके उसे आसानी से पीडीएफ में बदला जा सकता है। इसके साथ ही ऐप से स्कैन हुए डाक्यूमेण्ट को बड़ी सहजता से कहीं भी किसी को भी भेजा जा सकता है।

’Scan It’ ऐप 17 एमबी का ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से ये आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस महामारी के दौर में ’स्कैन ऐप’ बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इसका पता इस बात से लगा सकते हैं कि लांच होने के कुछ ही समय के अंदर लगभग 5000 से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

Google Play Store ने इसकी लोकप्रियता के आधार पर इसे 5 में 4.7 की रेटिंग दी है। ’स्कैन इट’ ऐप को पूरे देश में सराहा जा रहा है। टेक्निकल गुरू मीकी रंजीत जैसे टॉप यूट्यूब चैनल ने ’स्कैन ऐप’ को काफी उपयोगी और चाइनीज ऐप का कारगार विकल्प बताया है।

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि देश के व्यापक हित में भारतीय प्रतिभाएं चीन के प्रतिबंधित ऐप् से कहीं ज्यादा उपयोगी और अच्छा ऐप बना सकती हैं। ’स्कैन इट’ ऐप को डेवलप करने वाले छात्र यश कल्यान और पंचम शियोरन का कहना है कि उन्होंने चाइनीज ऐप्स के प्रतिबंधित होते ही अपना काम शुरू कर दिया था। और मात्र दो सप्ताह के अंदर इसे तैयार भी कर लिया।

Read Also-

Graphic Era ने शुरू किए छह ऑनलाइन कोर्स, आप भी ले सकते हैं दाखिला

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट जारी

NEET, JEE एग्जाम स्थगित, अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम

CISCE : 10वीं, 12वीं में ऐसे पास किए जाएंगे स्टूडेंट्स

यहां आया 283 पदों पर भर्ती का मौका, जल्दी करें

NIRF Ranking : देखिये, Uttarakhand की किन यूनिवर्सिटीज को मिली कौन सी रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *