सभी यूनिवर्सिटी में होंगे लास्ट ईयर के एग्जाम, पढ़िये पूरी खबर

UGC ने जारी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस, सितंबर अंत तक अनिवार्य हैं परीक्षाएं

exam

 

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(UGC) ने देशभर की यूनिवर्सिटीज में लास्ट ईयर एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत सभी यूनिवर्सिटी में सितंबर के लास्ट तक एग्जाम कराने होंगे। इसके लिए गृह मंत्रालय के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।

UGC की ओर से अब ‌एग्जाम की Revised Guidlines जारी की गई हैं। इसके तहत सभी यूनिवर्सिटीज में सोशल डिस्टे‌ंसिंग के साथ ही स्टूडेंट्स के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत ही यह एग्जाम ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों तरह से कराए जा सकेंगे।

UGC की रिवाइज्ड गाइडलाइन के मुख्य बिंदु (UGC Revised Guidelines)

-फाइनल ईयर/ टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर 2020 के अंत तक आयोजित की जाएंगी।

-फाइनल ईयर/ टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड़ में संस्थान अपनी सुविधा के अनुसार करा सकते हैं।

-फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन उनके द्वारा दी परीक्षा के आधार किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता तो उन्हें विश्वविद्यालय या संबंधित संस्थान द्वारा आयोजित कराई जाने वाली विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए अवसर दिया जाएगा।

-विश्वविद्यालय/ संस्थान यह स्पेशल परीक्षा जब उचित समझे तब करा सकता है लेकिन यह व्यवस्था केवल शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए ही मान्य होगी।

-बाकी परीक्षाओं के बारे में {जैसे, बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष/प्रथम सेमेस्ट या द्वितीय सेमेस्टर के लिए} 29 अप्रैल 2020 को जारी गाइड लाइन मान्य होगी।

UGC की ओर से जारी रिवाइज्ड गाइडलाइंस का नोटिफिकेशन

UGC Revised Guidelines on Examinations-page-001

UGC Revised Guidelines on Examinations

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *