35 लाख पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

ईपीएफओ(EPFO) ने पेंशनधारकों को दी बड़ी राहत

kaam ki khabar

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े 35 लाख पेंशनधारकों को बड़ी राहत मिली है। अब वह अपना लाइफ सर्टिफिकेट अगले साल तक जमा करा सकते हैं। यह उन पेंशनधारकों के लिए जो ईपीएस 1995 के तहत पेंशन ले रहे हैं।

Read Also : 368 पदों पर आया भर्ती का सुनहरा मौका, जल्दी करें

ईपीएफओ(EPFO) ने पेंशनधारकों के लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तय की हुई थी। अब इस तिथि को आगे बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया गया है। इस बढ़ाई गई अवधि के दौरान ऐसे 35 लाख पेंशनधारकों की पेंशन नहीं रोकी जाएगी, जो नवंबर 2020 के दौरान अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा कर सकेंगे।

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 8500 पदों पर निकली भर्ती

हर पेंशन पाने वाले व्यक्ति को हर साल नवंबर में पेंशन अकाउंट वाले बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट इस बात का प्रूफ होता है कि पेंशनर के जीवित है। इसे जमा नहीं करने पर पेंशन मिलनी बंद हो सकती है। कोरोना काल में लोगों की सहूलियत के लिए लाइफ सर्टीफिकेट जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जा रही है।

Read Also : यहां आया 212 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बैंक की ब्रांच या उमंग ऐप पर भी इसे जमा कर सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस में भी आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इशू करा सकते हैं। आप चाहें तो पोस्टमैन के जरिए घर पर भी इसके लिए सर्विस ले सकते हैं।

Read Also : उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका, जल्दी करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *