प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल बनी गढ़वाल विवि की स्थायी कुलपति

HNB Garhwal University को 2 साल बाद मिली स्थायी कुलपति

Hnb garhwal university vc

करीब 2 साल बाद hnb garhwal university को स्थायी कुलपति मिल गई है। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर काम कर रहीं प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को गढ़वाल विवि का स्थायी कुलपति नियुक्त कर दिया गया है। दिसंबर 2017 में केंद्र सरकार ने गढ़वाल विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो. जेएल कौल को पद से हटा दिया था।

प्रो कौल के बाद एमएचआरडी के निर्देशानुसार विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर एबी भट्ट को विवि के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था। 31 मार्च 2018 को प्रो. भट्ट के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठतम प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया था।

लंबे समय से कुलपति सर्च कमेटी की पत्रावलियां ठंडे बस्ते में पड़ी रही। हालांकि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद स्थायी कुलपति मिलने की आस तेज हो गई।

एमएचआरडी के नोटिफिकेशन के बाद स्पष्ट हो गया कि प्रो. नौटियाल ही स्थायी कुलपति बन रही हैं। प्रो. नौटियाल इससे पूर्व गढ़वाल विवि में डीन स्कूल ऑफ सोशल साइंस एंड ह्युमिनिटीज, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष और वीमेंस सेल की समन्वयक का जिम्मा संभाल चुकी हैं। उनके लेख कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो नौटियाल को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब विवि की व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *