अब ‘तमन्ना’ से पूरी होगी आपकी तमन्ना

CBSE TAMANNA Aptitude Test का नोटिफिकेशन हुआ जारी

cbse tamanna

9वीं और 10वीं करने के बाद आपको अब कंफ्यूजन नहीं होगा। आपके लिए कौन सा कैरियर बेहतर हो सकता है। आप किस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। 11वीं में किन सब्जेक्ट्स का चयन कर सकते हैं। इन सभी सवालों के जवाब के तौर पर CBSE ने तमन्ना एप्टीट्यूड टेस्ट लांच किया है।

CBSE और NCERT ने मिलकर तमन्ना की शुरुआत की है। अभी तक निजी स्तर पर महंगे टेस्ट होते थे लेकिन अब हर निजी और सरकारी स्कूल में तमन्ना के माध्यम से छात्र की रूचि देखी जा सकेगी। ताकि उसी हिसाब से उसे आगे बढ़ने का मौका दिया जाए।

इस टेस्ट से पता चल पाएगा कि कोई छात्र कौन सा स्किल हासिल कर सकता है या किस फील्ड की पढ़ाई करनी चाहिए। टेस्ट से संबंधित सूचना छात्र की शैक्षिक और कैरियर संबंधित पसंद के संबंध में फैसला लेने में छात्र, अभिभावक और स्कूल का मार्गदर्शन करेगी। इससे छात्र अपनी योग्यता के मुताबिक विभिन्न विकल्पों का चयन करने में सक्षम होंगे।

तमन्ना के लिए एक पोर्टल बनाया गया है, जिस पर पूरी जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप उस पोर्टल पर जा सकते हैं। टेस्ट में सात एप्टीट्यूड का मूल्यांकन किया जाएग,ा जो लैंग्वेज एप्टीट्यूड, आब्सट्रैक्ट रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग, मैकेनिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, स्पैटल एप्टीट्यूड और परसेप्चुअल एप्टीट्यूड हैं।

तमन्ना के तहत जो टेस्ट होगा, वह ऑनलाइन भी हो सकता है। इसके लिए पोर्टल पर ऑप्शन दिया गया है। सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया है कि सातों एप्टीट्यूड में हाई स्कोर करना संभव नहीं है। ऐसे में अगर किसी छात्र का किसी एप्टीट्यूड में स्कोर कम होता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आगे पढ़ाई करने या किसी फील्ड में कैरियर बनाने में सक्षम नहीं है। इस तरह के छात्रों की खुद को समझने में मदद की जाएगी।

सीबीएसई तमन्ना पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें

CBSE की और Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *