सेना में अफसर बनने का मौका, जल्दी करें

UPSC CDS Exam 2020 के लिए शुरू हुए आवेदन

ima CDs dehradun

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (CDSE) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा से सेना में अफसर बनने का मौका मिलता है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 19 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों की संख्या: 480 पद

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून: 100 पद

इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला: 45 पद

एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद: 32 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई: 225 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, वूमैन: 16 पद

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 30 अक्टूबर 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 19 नवंबर 2019

सीडीएस एग्जाम 2020 की डेट: 02 फरवरी 2019

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: 200 रुपये

एससी, एसटी, महिला: कोई शुल्क नहीं

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का इंजीनियरिंग या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। या 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स के बाद ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। आवेदक अविवाहित होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु आईएमए के लिए जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2002 के बीच हुआ हो। एयरफोर्स के लिए जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2001 के बीच हुआ हो। ओटीए में पुरुष भर्ती के तहत भर्ती के लिए जन्म 02 जनवरी 1996 से 01 जनवरी 2002 के बीच हुआ हो। ओटीए वूमैन के लिए जन्म 02 जनवरी 1996 से 01 जनवरी 2002 के बीच हुआ हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।

 

यह होगा CDS Exam Pattern

सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू और फिर पर्सनालिटी टेस्ट होगा।

(सीडीएस एग्जाम का पैटर्न, सिलेबस देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें)

 

यहां होगी परीक्षा

AGARTALA, AHMEDABAD, AIZAWL, BENGALURU, BAREILLY, BHOPAL, CHANDIGARH, CHENNAI, CUTTACK, DEHRADUN, DELHI, DHARWAD, DISPUR, GANGTOK, HYDERABAD, IMPHAL, ITANAGAR, JAIPUR, JAMMU, JORHAT, KOCHI, KOHIMA, KOLKATA, LUCKNOW, MADURAI, MUMBAI, NAGPUR, PANAJI (GOA), PATNA, PORT BLAIR, PRAYAGRAJ (ALLAHABAD), RAIPUR, RANCHI, SAMBALPUR, SHILLONG, SHIMLA, SRINAGAR, THIRUVANANTHAPURAM, TIRUPATI, UDAIPUR AND VISAKHAPATNAM.

 

CDS 2020 Notification देखने को क्लिक करें

CDS 2020 Apply करने के लिए क्लिक करें

Jobs की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *