ग्राफेस्ट में जमकर झूमें छात्र-छात्राएं
हैरी पोटर मूवी की थीम पर सजी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को आज एक अलग अंदाज में देखा गया। फिल्म पर आधारित सजावट को देखकर ऐसा लगा मानो ग्राफिक एरा हाॅगवडर््स जैसी ही एक जादुई यूनिवर्सिटी हो।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और डॉ संजय जसोला के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके ग्राफेस्ट-23 का श्रीगणेश किया। उमंग और उत्साह से लबरेज ग्राफिक एरा के वार्षिक कार्यक्रम ग्राफेस्ट में आज छात्र-छात्राएं खूब मौज-मस्ती करते नजर आए। यूनिवर्सिटी में युवाओं की पसंदीदा फिल्म हैरी पोटर की सजावट देख सभी के चेहरे खिल उठे। प्लैटफार्म 93/4, हैगरिड की झोपड़ी ऐरागाग और हाॅगवडर््स मकड़ी एक्सप्रेस डौबी पर आधारित फोटो बूथ पर भी छात्र-छात्राओं का जमावाड़ा लगा रहा।
इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हलद्वानी कैम्पस के बीच पारम्परिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत गायकी, नृत्य और बैण्डवार की कैटेगरी रखी गयी। हिल यूनिवर्सिटी की टीम देवस्थली ने गढ़वाली नृत्य, हिमांशु ने वेस्टर्न डांस, परमजीत ने वेस्र्टन गीत, डीम्ड यूनिवर्सिटी के भांगड़ा टीम ने पंजाबी नृत्य, गिफ्टी ने वेस्टर्न गीत, भीमताल कैम्पस के हिमगिरी ग्रुप ने कुमाऊंनी गीत, राहुल कुमार ने वेस्टर्न डांस, हल्द्वानी कैम्पस के जी-ऐलीट ग्रुप ने वेस्टर्न डांस और आकांशा जोशी ने कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत करके युवओं को खूब नचाया और झुमाया। कार्यक्रम में चारों कैम्पस के पदाधिकारी, फैकल्टी मैम्बर्स और हजारों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।