इस भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, जल्दी करें

उत्तराखंड पशुचिकित्सा​धिकारी भर्ती(Uttarakhand Pashu ChikitsaDhikari Bharti) : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने जारी किया नोटिफिकेशन

Upsc

उत्तराखंड में पशुचिकित्सा​धिकारी ग्रेड-2 की नई भर्ती निकली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 02 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश में पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विज्ञापन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए 02 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भर्ती के लिए कुल 91 पद हैं, जिनमें से अनारक्षित वर्ग के 44, अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के दो, अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 07 पद शामिल हैं।

भर्ती के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक की उपाधि हो व जो उत्तराखंड पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत हों। आवेदकों की आयु एक जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये, एससी, एसटी के लिए 82.30 और दिव्यांग के लिए 22.30 रुपये होगा। भर्ती के लिए 800 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें पहला सामान्य अध्ययन का, दूसरा पशु चिकित्सा विज्ञान का और तीसरा पशु विज्ञान का होगा।

 

भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां ​क्लिक करें

Read Also : उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए निकली बड़ी भर्ती, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *