ग्राफेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Grafest 2023

ग्राफेस्ट-23 के दूसरे दिन ग्राफिक एरा में देश विदेश की कई संस्कृतियों की झलक दिखायी दी। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं ने इस समारोह में अपनी संस्कृति पर अपनी मजबूत पकड़ का बाखूबी अहसास कराया। गढ़वाली, कुमाऊंनी, राजस्थानी, पंजाबी और नेपाली समेत विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियों ने खूब धूम मचाई। इन मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शक नाचते और गाते नजर आये।

हैरी पाॅटर फिल्म की थीम पर आधारित ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैम्पस के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहा। कई दिनों से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की अमृषा ने भरतनाट्यम, प्रांजल ने वेस्टर्न नृत्य, टीम इंक्रेडिबल्स (तनिषा, अविष्कार आदि) ने ग्रुप डांस, हिल यूनिवर्सिटी देहरादून की टीम गोरखा पल्टन (खुशी, सुशान्त) ने नेपाली नृत्य, वेद नौटियाल की बाॅलीवुड टीम नंदाज, (तन्मय, शिवांगी) ने ग्रुप सांग, भीमताल कैम्पस की नंदा सुनंदा टीम (प्राची, दिव्या) ने कुमाऊंनी नृत्य, रिया काण्डपाल ने वेस्टर्न गीत, एक्स टीम डांस क्रू (तुषार, जय, राहुल) ने वेस्टर्न, हल्द्वानी कैम्पस के सम्हिता ग्रुप (जसलीन, हर्षिता) ने राजस्थानी नृत्य, अंश ने वेस्टर्न गीत, टीम कारवान (काव्यांश, तुषार) ने ग्रुप सांग, राहुल पाण्डे ने वेस्टर्न डांस और डीम्ड यूनिवर्सिटी के कश्ती ग्रुप (प्रथम, अमोघ) ने बैण्ड पर प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

थीम के मुताबिक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को हैरी पाॅटर के मशहूर किरदारों और वस्तुओं जैसे कि हैगरिड की हट्टी, हाॅगवाडर््स एक्सप्रेस आदि से सजाया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी इस जादुई शाम का खूब आनंद उठाया।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, दोनों विश्वविद्यालयों के विभिन्न पदाधिकारी, शिक्षक और हजारों छात्र छात्राएं ग्राफेस्ट में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *