Good News – इन 4.30 लाख टीचर्स की बढ़ेगी सैलरी

UGC ने की रिकमेंडेशन, 65 की रिटायरमेंट आयु में कोई बदलाव नहीं

File Pic.

सबकुछ ठीक रहा तो रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए टीचर्स की सैलरी में सीधे 20 परसेंट की बढ़ोतरी हो जाएगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की पांच सदस्यीय समिति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इसकी संस्तुति कर दी है। यह बढ़ोतरी परफॉर्मेंस लिंक्ड प्रमोशन सिस्टम के तहत की जाएगी। दशकों के बाद वेतन में इस तरह का बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 30,000 और राज्य विश्वविद्यालयों के चार लाख से ज्यादा टीचर्स पर प्रभावी होगा। समिति ने जनवरी 2016 से बढ़ा हुआ वेतन देने की संस्तुति की है। यूजीसी ने इस रिपोर्ट में कोई बदलाव किए बिना सीधे एचआरडी मंत्रालय को भेज दी है।
संस्तुति के मुताबिक टीचर्स के शुरूआती पैकेज को 2.72 गुना बढ़ाने के साथ ही एकेडमिक ग्रेड पे में भी बदलाव होगा। इससे पहले टीचर्स के वेतन में आखिरी बदलाव वर्ष 2006 में हुआ था। मंत्रालय ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों और मैनेजमेंट संस्थानों जैसे कि आईआईटी और आईआईएम के टीचर्स के सैलरी रिविजन के लिए अलग से कमेटी गठित की है, जिसकी रिकमेंडेशन आनी बाकी है।

किसकी सैलरी कितनी बढ़ेगी
प्रोफेसर – 1,23,000 से 1,44,000 रूपये
एसोसिएट प्रोफेसर – 1,07,000 से 1,26,000 रूपये
असिस्टेंट प्रोफेसर – 50,000 से 59,000 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *