Grafic Era Hill में 42 को गोल्ड

यूनिवर्सिटी का पहला Convocation

 

उत्तराखंड के देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पहले कॉनवोकेशन का आयोजन किया गया। कॉनवोकेषन में 2570 स्टूडेंट्स को डिग्रीयां दी गईं। जहां 42 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल मिले वहीं 43 स्टूडेंट्स को सिल्वर और 44 स्टूडेंट्स को ब्रोन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

GEHU

कॉनवोकेशन के चीफ गेस्ट उत्तराखंड के गवर्नर डा. के. के. पॉल ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिये तकनीकों के साथ नई पहल जरूरी है। उन्हांेने पलायन रोकने की ग्राफिक एरा की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा व्यक्ति का चारत्रिक विकास करती है और इसी से राज्य की नींव जुड़ी होती है।

Governor Award To Student.

यूनिवर्सिटी के चान्सलर डा. कमल घनशाला ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए पहाड़ों की जरूरत के मुताबिक कोर्स डिजाइन करने की पहल की है। ग्राफिक एरा ने इसके साथ ही पहाड़ों के कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें विकसित करने की योजना बना ली है। मैदानी क्षेत्रों से बाहर निकल कर पर्वतीय क्षेत्रों में यूनिवर्सिटी का परिसर स्थापित करना पलायन रोकने और घर के पास उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने वाला कदम है।

वाइस चांसलर डा. संजय जसोला ने छात्र-छात्राओं को समाज, देश और दूसरों के हितों की रक्षा के लिये कार्य करने, माता पिता और गुरूजनों का सम्मान करने और शिक्षा का सही उद्देश्यों के लिये उपयोग करने की शपथ दिलाई। इससे पहले ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का पूरा परिसर पारम्परिक एकेडमिक प्रोसेसन के दौरान बज रहे प्रोसेसन बैण्ड की धुन से गूंज उठा। कानवोकेशन सभागार में प्रवेश के समय प्रोसेसन का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री डी. पी. थपलियाल ने किया जिनके पीछे एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, बोर्ड ऑफ मैनेजमेण्ट के सदस्य, बोर्ड ऑफ गर्वनर के सदस्य, कुलपति, कुलाधिपति, गेस्ट ऑफ आनॅर और चीफ गेस्ट थे। समारोह की समाप्ति पर एकेडमिक प्रोसेसन इसके विपरित क्रम में कानवोकेशन सभागार से बाहर निकला।

Governor Award To Student.

 

Governor Award To Student.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *