ERDO में 14732 पदों पर मौका

 

केंद्र सरकार के स्वायत्त संस्‍थान शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(Education Research And Development Organisation) में 14732 वैकेंसी निकली हैं। इनमें बेसिक ट्यूशन टीचर, ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट एजूकेशन ऑफिसर के पद भी शामिल हैं। अगर आप शिक्षा जगत में जाना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका कहां मिलेगा। बेसिक ट्यूशन टीचर के 14474 पद, ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर के 240 पद और डिस्ट्रिक्ट एजूकेशन ऑफिसर के 18 पद आरक्षित हैं। डिस्ट्रिक्ट एजूकेशन ऑफिसर पद के लिए 20200 रुपये, ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर पद के लिए 14450 रुपये, बेसिक ट्यूशन टीचर पद के लिए 7200 रुपये वेतनमान तय किया गया है।

 

 

यह योग्यता जरूरी

इन पदों में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है। वैसे भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन / बीएड/ एमफिल/ पीएचडी होनी चाहिए। इन पदों पर 21 साल से 45 साल तक के कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट एजूकेशन ऑफिसर और ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर पदों के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये, एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये शुल्क होगा। दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। बेसिक ट्यूशन टीचर पद के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपये, एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये शुल्क होगा। यहां भी दिव्यांग कैंडिडेट्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी जानें

योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 13 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहां होगा ऑनलाइन आवेदन – www.erdoclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *