Cbse ने बदली 10वीं, 12वीं की डेटशीट

cbse 12वीं के स्टूडेंट्स को मिली बड़ी राहत

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने 12वीं के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने पांच पेपर्स की डेटशीट बदल दी है। इससे इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस(JEE MAIN) और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट(NEET) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को तैयारी का ज्यादा समय मिल जाएगा। इससे पहले सीबीएसई ने विधानसभा चुनावों की वजह से बोर्ड एग्जाम की डेट शीट नौ दिन आगे बढ़ाई थी। बोर्ड ने 10वीं के तीन पेपर की डेट भी बदली है। आपको बता दें कि पहले पेपर के शिड्यूल के बीच इंजीनियरिग दाखिलों की प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस ऑफलाइन 2 अप्रैल को और जेईई मेंस ऑनलाइन 8 व 9 अप्रैल 2017 को होनी थी। इससे स्टूडेंट्स को तैयारी का कम समय मिल पा रहा था। उधर, मेडिकल दाखिलों की प्रवेश परीक्षा नीट की संभावित तिथि 7 मई 2017 है।

 

इन पेपर में हुआ बदलाव

  • 12वीं में फिजिकल एजुकेशन का पेपर अब 10 अप्रैल की बजाय 12 अप्रैल 2017 को होगा
  • 12वीं सोशियोलॉजी का पेपर अब 12 अप्रैल के बजाए 20 अप्रैल 2017 को होगा
  • 12वीं में थिएटर स्टडीज और तांगखुल लैंग्वेज के पेपर अब 20 अप्रैल के बजाए 10 अप्रैल 2017 को होंगे।
  • 12वीं में फूड सर्विस का पेपर अब 29 अप्रैल की बजाय 26 अप्रैल को होगा।
  • 10वीं में लैंग्वेज का पेपर अब 10 मार्च के बजाए 18 मार्च 2017 को होगा।
  • 10वीं में गुरुंग लैंग्वेज का पेपर अब 23 मार्च के बजाए 10 मार्च को होगा।
  • 10वीं में एनसीसी का पेपर अब 15 मार्च के बजाए 23 मार्च को होगा।

(पेपर सुबह 10:30 से 1:30 बजे के बीच होंगे।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *