शंभू ने किया DAV का नाम रोशन

10 प्रयास में लेफ्टिनेंट तो नहीं बने लेकिन दूसरे प्रयास में जज बन गए

डीएवी के एल्युमिनाई शंभूनाथ सेठवाल का UKPSC की PCS(J) में 12वां स्‍थान

 

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से एलएलबी करने वाले शंभूनाथ सेठ ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नतीजों में नाम रोशन कर दिया है। एग्जाम में 12वें नंबर पर रहने वाले शंभूनाथ आखिरकार जज बन गए। इससे पहले भी उन्होंने एक बार पीसीएस जे का एग्जाम दिया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे। खुशी इसलिए भी है कि किसी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के बजाए शंभू ने डीएवी पीजी कॉलेज से एलएलबी किया है।

 

Family Pic

 

बनना चाहते थे सेना में लेफ्टिनेंट

शंभू डीएवी में पढ़ाई के दौरान एनसीसी के होनहार कैडेट रहे हैं। उनके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट भी है। शंभू ने बताया कि एनसीसी से उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने 10 बार लेफ्टिनेंट बनने के लिए एसएसबी दिया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वकालत का रास्ता चुना। इसमें दूसरे प्रयास में ही शंभू सफल हो गए और जज बन गए। शंभू ने लास्ट ईयर भी पीसीएस जे दिया था लेकिन इंटरव्यू से बाहर हो गए थे।

 

पढ़िए… जज से ‘टॉपर जज’ बनने की कहानी

रोज 12 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ी, जज बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *