ऐसे सवालों का सामना कर बने जज

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) की पीसीएस जे परीक्षा में कामयाब हुए युवाओं से अलग-अलग तरह के रोचक सवाल पूछे गए। जज की भूमिका के अलावा वकीलों से जोड़कर पूछे गए सवालों के पुख्ता जवाब देने वाले युवाओं को एग्जाम में कामयाबी मिली।

 

टॉपर भूपेंद्र सिंह शाह से यह सवाल पूछे गए-

सवाल – आप जज बनने के बाद सामाजिक दायित्वों का कैसे निर्वहन करेंगे?

जवाब – जज हमेशा संविधान और कानून के दायरे में रहते हैं। हम भी उसी दायरे में रहकर काम करेंगे।

सवाल – कहा जाता है कि वकील और डॉक्टर से हमेशा बचकर रहना चाहिए। आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब – वकील और डॉक्टर अपना काम करते हैं। पेशेवर तौर पर वह जरूरतमंदों के काम आते हैं। इसलिए इस तरह की बात केवल दुष्प्रचार है।

सवाल – जब आपने नेट जेआरएफ क्वालिफाई कर लिया है तो भला पढ़ाने के बजाए जज क्यों?

जवाब – जी हां, मैंने जरूर नेट जेआरएफ क्वालिफाई किया है लेकिन जज बनना ही मेरा सपना रहा है।

 

जज बनने वाले शंभूनाथ सेठवाल से यह सवाल पूछे गए

सवाल – आप अभी क्या काम करते हैं?

जवाब – मैं अभी लैंड लॉ में बतौर एडवोकेट काम करता हंू।

सवाल – लैंड लॉ के कुछ नियम और एक्ट बताइए।

जवाब – प्रमुख एक्ट और नियम बताए।

 

कई और जज से ऐसे सवाल पूछे गए

सवाल – जज ही क्यों बनना चाहते हों?

जवाब – हमारा पहले से सपना रहा है। इसके लिए मेहनत की है। सबको न्याय मिले, इसी सोच के साथ जज बनना चाहते हैं।

 

रोज 12 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ी, जज बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *