CORONA Lockdown : ओपन बोर्ड छात्रों के लिए दो राहत भरी खबरें

कोरोना लॉकडाउन के बीच NIOS ने दुरुस्त कीं व्यवस्थाएं

corona fight

देश में चल रहे कोरोना लॉकडाउन के बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग(NIOS) ने दो राहत भरी खबरें दी हैं। जो स्टूडेंट्स ओपन बोर्ड से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह काम की साबित हो सकती हैं।

पहली खबर

अक्टूबर 2020 एग्जाम: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

NIOS की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने अक्टूबर 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपने आवेदन के समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की कॉपी तुरंत एनआईओएस की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर दें। अगर किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो एनआईओएस को ई-मेल कर सकते हैं। छात्र अपनी पुस्तकें एनआईओएस की वेबसाइट से डाउनलोड करके अपनी तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि जो छात्र इतने संपन्न नहीं हैं कि ई-मेल कर सकें, वह उनके मोबाइल नंबर 7906393245, 9997215026 पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कॉल कर सकते हैं।

दूसरी खबर

रोजाना छह घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं

NIOS ने लॉकडाउन के बीच छात्रों के लिए रोजाना छह घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं चलानी शुरू की हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने बताया कि छात्रों के लिए रोजाना दोपहर एक बजे से चार बजे तक और दूसरा सत्र शाम चार बजे से शाम सात बजे तक कुल छह घंटे का ऑनलाइन सत्र चलाया जा रहा है। छात्र मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स, मूक्स के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। डीटूएच के माध्यम से भी पढ़ाई की जा सकती है। एयरटेल डीटूएच में चौनल नंबर 437, 438, वीडियोकॉन में 475, 476, टाटा स्काई में 756, डिश टीवी में 946, 947, डेन नेटवर्क में 512 और 513 चौनल पर छात्र लाइव लेक्चर देख सकते हैं।

Corona Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *