12वीं के बाद सीधे बीएड करने का मौका, यहां देखें जानकारी

NCERT RIE CEE Exam 2020 का नोटिफिकेशन हुआ जारी

rie cee

ग्रेजुएशन के बाद ही नहीं बल्कि 12वीं के बाद भी आप सीधे बीएड कर सकते हैं। जी हां, NCERT ने रीजनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन के कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन(RIE CEE) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस प्रवेश परीक्षा से देश के आठ संस्थानों में दाखिले का मौका मिलेगा।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की Last Date: चार मई 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की Date: 12 मई से 23 मई 2020

सीईई एग्जाम की Date: 24 मई 2020

बीएससी बीएड, बीए बीएड, एमएससी एड के रिजल्ट की Date : पांच जुलाई 2020

बीएड व एमएड रिजल्ट की Date : 10 जुलाई 2020

 

कोर्सवार यह योग्यता जरूरी

बीएड: इस कोर्स में दाखिले के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। यह कोर्स दो साल का होगा।

बीए बीएड: साइंस, कॉमर्स या आर्ट स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। यह कोर्स चार साल का होगा।

बीएससी बीएड: पीसीएम, सीबीजेड या पीसीबी में 12वीं पास हो या इसके लिए 2018, 2019 या इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स चार साल का होगा।

एमएड: कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड या बीए बीएड या बीएससी बीएड या बीएलएड या ऐसे ग्रेजुएट जिन्होंने डीएलएड किया हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स दो साल का होगा।

एमएससी एड: इसके लिए साइंस स्ट्रीम वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स छह साल का होगा।

 

यहां मिलेगा एडमिशन

आरआईई अजमेर

आरआईई भोपाल

आरआईई भुवनेश्वर

आरआईई मैसूर

एनईआरआईई शिलांग

एनआईई नई दिल्ली

सीआईईटी नई दिल्ली

पीएसएससीआईवीई भोपाल।

 

नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Corona Updates के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *