Corona Lockdown : इन फर्जी सूचनाओं से बचके रहना रे बाबा…

Corona Lockdown के बीच NEET UG 2020, ICSE को लेकर जारी हुई फर्जी सूचनाएं

corona fight

देश CORONA के दौर से गुजर रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में कैद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। ऐसे ही लोगों ने बीते तीन दिनों के भीतर कई परीक्षाओं से जुड़ी फर्जी सूचनाएं वायरल की हैं। अगर आपके पास भी यह सूचनाएं पहंुची हैं तो सतर्क हो जाइए…कहीं इनके बहकावे में आकर अपना कोई नुकसान न कर लेना। कलम किताब परिवार लगातार आपसे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और इन्हें इग्नोर करने की अपील करता आ रहा है।

फर्जी सूचना : NEET UG 2020 का सिलेबस बदला।

एनटीए का जवाब : NEET UG 2020 के सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। वैसे भी एनटीए केवल परीक्षा आयोजक संस्था है। NEET Syllabus MCI की ओर से तैयार किया जाता है। जो सिलेबस नीट यूजी 2020 के नोटिफिकेशन और एमसीआई की वेबसाइट पर है, वही सच है। इसमें इस साल किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए, जो स्टूडेंट्स नीट की तैयारी में लगे हैं, वह नोटिफिकेशन में दिए गए सिलेबस के हिसाब से अपनी तैयारी करते रहें। फर्जी सूचनाओं के फेर में न फंसें।

neet syllabus

फर्जी सूचना: ICSE 10वीं की नई डेटशीट जारी

CISCE का जवाब: ऐसी कोई डेटशीट जारी नहीं हुईं

सोशल मीडिया में इन दिनों काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(CISCE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई तिथियों का पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र सीआईएससीई के सचिव गैरी अरॉथन के नाम से तैयार किया गया है। इस पर काउंसिल ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। काउंसिल के मुताबिक, एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि 10वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच होंगी, जो कि सरासर गलत है। काउंसिल ने फिलहाल कोरोना लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं स्थगित की हुई हैं। इनकी नई तिथियों पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

icse exam

Corona Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *