CORONA Lockdown : इन दो बड़ी परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी खबर

JEE Main, NEET UG 2020 पर NTA ने लिया कैंडिडेट्स के हित में फैसला

corona fight

देश में चल रहे कोरोना लॉकडाउन के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग की दो बड़ी परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने बड़ा फैसला लिया है। जो भी कैंडिडेट्स इन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह फायदेमंद बात होगी।

JEE Main-2: 14 अप्रैल तक करें एप्लीकेशन में करेक्शन

JEE Main Exam के आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका आया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो 14 अप्रैल तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। जेईई मेन 2 परीक्षा का आयोजन इसी माह पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होना था। देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते यह परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा के आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया है। एनटीए के मुताबिक एक अप्रैल से 14 अप्रैल की शाम पांच बजे तक करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन करने पर उम्मीदवारों को इसका शुल्क भी जमा कराना होगा। शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए एनटीए के नंबर 8287471852,8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर कॉल किया जा सकता है।

NEET UG 2020: एक बार फिर कर सकते हैं करेक्शन

NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2020 के आवेदन में गलती सुधारने का मौका दिया है। अगर आपने भी मेडिकल दाखिलों की इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो ऑनलाइन अपने आवेदन को चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 14 मार्च 2020 तक अपने आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन फीस भी जमा करानी होगी। यह परीक्षा तीन मई को होनी थी, जिसे कोरोना लॉकडाउन के बीच रद्द कर दिया गया है।

Corona Effect की अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *