CLAT 2020 : कैलेंडर हुआ जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

CLAT 2020 Notification हुआ जारी, 01 जनवरी से आवेदन

clat 2020

12वीं के बाद इंटेग्रेटेड एलएलबी और एलएलबी के बाद एलएलएम में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT) का कैलेंडर जारी हो गया है। इसके लिए 01 जनवरी 2020 से आवेदन शुरू होंगे।

इस बार clat का आयोजन क्लैट कंसोर्टियम करने जा रहा है। इसके लिए 01 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे। 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। CLAT Consortium ने इसके लिए वेबसाइट जारी कर दी है।

क्लैट से देशभर के विधि संस्थानों में दाखिला दिया जाएगा। कंसोर्टियम ने क्लैट का कैलेंडर जारी करते हुए इसकी महत्वपूर्ण तिथियां और बदले हुए पैटर्न से जुड़ी कई जानकारियां भी जारी कर दी हैं।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी : 4000 ₹
एससी, एसटी, बीपीएल : 3500 ₹

CLAT Old Question Paper के लिए दें शुल्क
जो छात्र क्लैट के पुराने प्रश्न पत्र लेना चाहते हैं, उन्हें प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपये खर्च करने होंगे।

2 घंटे की परीक्षा
क्लैट दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इंगलिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेकभनीक शामिल हैं। जल्द ही इसकी विस्तार से जानकारी जारी कर दी जाएगी।

यह डॉक्यूमेंट्स जरूरी
सामने से फेस का फोटो
कैंडिडेट के सिग्नेचर
एससी, एसटी, ओबीसी का सर्टिफिकेट
दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र
बीपीएल कैटेगरी का प्रमाण पत्र
(सभी डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ प्रारूप में अपलोड करने होंगे)

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : एक जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 31 मार्च 2020
CLAT एग्जाम की डेट : 10 मई 2020
आंसर की जारी होने की डेट : 11 मई 2020
आंसर की पर आपत्तियां : 12 से 15 मई 2020
CLAT Result 2020 की डेट : 24 मई 2020

CLAT 2020 की पूरी जानकारी और आवेदन को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *