UGC NET Answer Key जारी, यहां देखें

NTA UGC NET Final Answer हर विषय के हिसाब से हुई जारी

nta ugc net answer key

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। UGC NET परीक्षा का आयोजन 02 से 06 दिसंबर 2019 के बीच हुआ था।

यूजीसी नेट के लिए 1034872 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें 463245 पुरुष, 571590 फीमेल्स और 37 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। सभी केंद्रों पर 1450 सीसीटीवी लगाकर एनटीए ने लाइव रिकॉर्डिंग की थीं।

NTA ने सभी विषयों और सभी डेट्स पर हुई यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी की है। इसके तहत विषयवार हर प्रश्न की आईडी और सही उत्तर की आईडी भी दी गई है। यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जाकर बाईं ओर ‘फाइनल आंसर की : यूजीसी नेट दिसंबर 2019’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपने विषय के हिसाब से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

UGC NET Final Answer Key देखने को क्लिक करें
यूजीसी नेट की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *