देश में बदलने वाला है बीएससी नर्सिंग का कोर्स, समझने को यहां क्लिक करें

Indian Nursing Council(INC) नर्सिंग कोर्स में नए सेशन से बदलाव की तैयारी में

देशभर में नए सेशन 2020-21 से बीएससी नर्सिंग का कोर्स बदलने जा रहा है। इसकी एलिजबिलिटी से लेकर कॉलेजों की एफिलिएशन की प्रॉसेस तक में बदलाव किया जा रहा है।

इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने बीएससी नर्सिंग में पूरी तरह से बदलाव का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस पर 24 जनवरी 2020 तक फीडबैक मांगा गया है।

अभी तक बीएससी नर्सिंग में 12वीं बायोलॉजी के साथ करने वालों को ही एडमिशन मिलता था। नए बदलाव के बाद कॉमर्स,  ह्यूमैनिटीज और आर्ट्स के विषयों से 12वीं पास करने वाले भी बीएससी नर्सिंग में दाखिले के योग्य होंगे।

12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस या ह्यमैनिटीज में 45 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले युवाओं को नए साल से बीएससी नर्सिंग, एएनएम में एडमिशन मिलेगा।

कॉलेजों को यह बदलाव करना होगा

बीएससी नर्सिंग कराने वाले संस्थानों में नर्सिंग फाउंडेशन, मेडिकल सर्जिकल, साइकेट्री, पीडियाट्रिक, मिडवाइफरी एंड गायनी और कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग का होना अनिवार्य होगा। नर्सिंग में अभी तक मार्क्स दिए जाते थे लेकिन नए सत्र से ग्रेड दिए जाएंगे। सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षाएं होंगी। इंटरनल मार्क्स 20 से बढ़ाकर 25 किए जाएंगे। हर संस्थान में स्किल लैब अनिवार्य की गई है।

100 मार्क्स की होगी प्रवेश परीक्षा, 50 परसेंट जरूरी

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। यह 100 मार्क्स होगा। इसमें 100 मार्क्स के पेपर में 10 मार्क्स का एप्टीट्यूड फॉर नर्सिंग, 50 मार्क्स का जनरल साइंस, 20 मार्क्स का जनरल नॉलेज, 10 मार्क्स की अंग्रेजी और 10 मार्क्स के सामान्य योग्यता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।

Nursing का नया ड्राफ्ट देखने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *