CISCE बोर्ड वाले छात्रों के लिए अहम खबर

ICSE 10th, 12th Result के बाद पहली बार मिलेगा कंपार्टमेंट का मौका

exam

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से 10वीं, 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है। आईसीएसई(10वीं), आईएससी(12वीं) का रिजल्ट आने के बाद पहली बार काउंसिल की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका दिया जाएगा।

CISCE की ओर से इस साल से कंपार्टमेंट एग्जाम की शुरुआत की जा रही है। 10वीं और 12वीं में एक विषय में फेल स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम दे पाएंगे। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं में अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।

10वीं में अगर कोई स्टूडेंट अंग्रेजी और तीन मुख्य विषयों में पास है लेकिन एक विषय में फेल है तो इसमें शामिल हो सकता है। 12वीं में अंग्रेजी के साथ दोनों विषयों में पास लेकिन एक विषय में फेल है तो वह भी यह परीक्षा दे सकता है।

ICSE Compartment Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन जून से शुरू होंगे। इसकी परीक्षा 15 से 17 जुलाई के बीच होगी। अगस्त में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसकी फीस 1500 रुपये तय की गई है।

Board की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *