UGC ने इन कोर्स को किया बन्द

UGC ने डिस्टेन्स लर्निंग के तहत कई कोर्स के संचालन पर रोक लगाई

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(यूजीसी) ने डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के तहत कई कोर्स के संचालन पर रोक लगा दी है। इसमें इंजीनियरिंग, फार्मा सहित कई कोर्स शामिल हैं।

यूजीसी ने कृषि विज्ञान क्षेत्र के डिस्टेंस मोड कोर्स को प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा कृषि क्षेत्र की प्रकृति तकनीकी है और इसमें प्रयोगों और प्रयोगशाला संबंधित पाठ्यक्रम की आवश्यकता हैं। यूजीसी के नए नियमों के अनुसार, कृषि और संबंधित पाठ्यक्रमों को भी पेशेवर माना जाएगा और संस्थान ओपन और डिस्टेंस मोड में इस कोर्स का संचालन नहीं कर सकती है। नए नियम के तहत, कई संस्थानों को अपने इस कोर्स को बंद करना होगा या फिर इन्हें डिग्री प्रोग्राम को बदलना होगा।

यूजीसी ने छात्रों का ख्याल रखते हुए कहा कि जो छात्र इस सेशन में कृषि विज्ञान क्षेत्र में एडमिशन ले चुके हैं। उन्हें दिक्कतें आएंगी। ऐसे में इस बार इंडियन काउंस ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च इन छात्रों को मदद करें। साथ यूजीसी ने कहा कि 2019 से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये कृषि विज्ञान का कोर्स नहीं होगा।

इन कोर्स को किया डिस्टेंस लर्निंग से बाहर

यूजीसी ने जिन कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग की श्रेणी से बाहर किया है वो हैं इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, और फिजियोथेरेपी यानी इन कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग या ओपन से नहीं करवाया जा सकता। आपको अगर इन कोर्स में एडमिशन लेना है तो आपको बाकायदा कॉलेज जाकर पढ़ना होगा।

इसके अलावा यूजीसी ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग विश्वविद्यालयों के लिए टाइमलाइन भी निर्धारित कर दी है। नए नियमों के मुताबिक एकेडेमिक सेशन जनवरी में शुरू हो जाना चाहिए। जबकि दूसरा सेशन जुलाई में शुरू करने को कहा गया है। जिन कोर्स पर रोक लगाई है, वह इग्नू सहित देश की कई ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *