कियाज्मा में मचाया छात्रों ने धमाल

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में हाईवोल्यूम बीट्स पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

Sher medical college

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में शक्रवार को हाईवाल्यूम देसी व बॉलीवुड बीट्स पर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।

Sher medical college

कियाज्मा-2019 के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वाज़ कातों मारी मेरा लगदा तू की व,े गुस्सा ना करीं नी तैनू पिच्छों वाज मारी आ…, कोई इक दिन दे लई हॉस्टल वाला कमरा दे दियो जी मैं ओथे……, अम्बरसरियां मुंडेया वे कच्चियां कलियां ना तोड, अम्बरसरिया मुण्डेया वे कच्चियां …………., पैग पैग करके मैं बोतल मैं चाढ़ी तू की सानू छडणा असी छडी यारी, रौणक हो जू घट वे अपां मेले नू चलिए, कड कुर्दे वट्ट वे अप्पा मेले नू चलिए, लागी बडूली हो-हो, लागी बडुली हो-हो…………. जैसे गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके।

Sgrr

विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को श्री गुरु राम राय विवविद्यालय के कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी व एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मेहता व प्रो0 हेम चन्द्र पाण्डे, कुलपति एचएनबी मेडिकल विवविद्यलाय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Sgrr
श्री गुरु राम राय विवविद्यालय के कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा ऐसे प्लेटफॉर्मस पर छात्र-छात्राओं को बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन समिति व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मेहता ने कहा कि श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की प्रेरणा से एसजीआरआर विवविद्यालय व मेडिकल कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वाहन किया कि वे जीवन में उंचे लक्ष्य निर्धारित करें व उन्हें हासिल करने में कठोर प्रयास करें।

Sgrr
ाक्रवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में कियाज्मा-2019 (मेडिकल कॉलेज का र्वााक सांस्कृतिक कार्यक्रम) के अन्तिम दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 13 अप्रैल से आरम्भ हुए कार्यक्रमों का 19 अप्रैल ाक्रवार को समापन हो गया। आयोजन सचिव अंकिता सिंह व प्रिति गौतम एमबीबीएस 2015 बैच ने स्वागत अभिभाण दिया। एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने फैन ा के दौरान दे के विभिन्न राज्यों की सांस्कृति छठा मंच पर उकेरी।
इस अवसर पर समन्वयक कियाज्मा-2019 डॉ निधि जैन, डॉ ाा मुंजाल, डॉ आलोक कुमार, डॉ डोरछम ख्राइम, डॉ जेपी ार्मा, डॉ राजीव कुवाहा, डॉ राजीव आजाद, डॉ ानम आजाद, डॉ पुनीत ओहरी, डॉ राजीव कुवाहा, डॉ अमित वर्मा, डॉ आर0के0 वर्मा, डॉ सुचित कुमार सहित मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 

विभिन्न स्पर्धाओं में रहे अव्वल
अनांक्षरी में एमबीबीएस 2015 बैच के अंकित, प्रिटि, विरालिका, तनु व अमरी ने बाजी मारी। फेकल्टी किड्स जोन में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक कलाकृतियां बनाईं। मेंहदी प्रतियोगिता का ताज़ एमबीबीएस बैच 2015 की रिा धारीवाल के सिर सजा। फेस पेंटिंग में निकिता धवन एमबीबीएस 2015 बैच अव्वल रहीं। स्कैचिंग प्रतियोगिता एमबीबीएस बैच 2015 की वत्सला द्वारा बनाई गई श्रीदेवी के स्कैच को ज्यूरी सदस्यों ने सर्वश्रेठ कृति घोात किया। फैकल्टी अंताक्षरी में डॉ पंकज अरोड़ा व टीम अव्वल रही। क्विज प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2017 बैच की याविनी, कुमार िवम, संचित व रोहण की टीम ने बाजी मारी। कप पेंटिंग में एमबीबीएस 2016 बैच की देवां ने बाजी मारी। रंगोली प्रतियोगता में एमबीबीएस 2018 बैच विजेता रहा। बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2016 बैच अव्वल रहा, एमबीबीएस 2018 बैच दूसरे व एमबीबीएस 2016 बैच तीसरे स्थान पर रहा। मॉकटेल प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2015 के अमरी व सृटि अव्वल रहे। डूडलिंग प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2015 की प्रियंका प्रथम स्थान पर रहीं, दूसरे स्थान पर प्रिटि व श्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *