इस एग्जाम में साड़ी पहनकर, मेंहदी लगाकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री

07 मई को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) 2017 में ड्रेस कोड का रखें ख्याल

नकलचियों, नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सीबीएसई ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में इस साल भी काफी सख्ती की है। बोर्ड ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत एग्जाम देने वालों को इसका पालन करना होगा। नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी।

 

दो स्लॉट में होगी एंट्री

कैंडिडेट्स की एंट्री भी परीक्षा केंद्रों पर दो स्लॉट में होगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर उनका एंट्री टाइम लिखा गया है। मेटल डिटेक्टर के अलावा देश भर में 100 से ज्यादा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं।

एग्जाम में पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, सन ग्लास, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी आदि कुछ भी लेकर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। हाथों पर मेंहदी लगी होने पर भी एग्जाम से बाहर हो सकते हैं।

 

NEET का यह ड्रेस कोड

हवाई चप्पल या सैंडल, हाफ टी-शर्ट या शर्ट, ट्राउजर, लैगिंस, लॉवर, प्लाजो, सलवार, हाफ स्लीव्स कुर्ती, टॉप, मंगल सूत्र। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को केवल हल्के रंग के लूज कपड़े ही पहनने की अनुमति है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *