इस प्रवेश परीक्षा में एक सीट पर 310 दावेदार

देश में ऑल इंडिया कोटे की 3,498 सीटों के लिए 10,81,945 ने दिया नीट एग्जाम

neet

 

देश में एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर जबर्दस्त मारामारी देखने को मिलेगी। सात मई को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) का आयोजन होने के बाद यह मुकाबला साफतौर पर नजर आ रहा है। इस बार नीट में 10 लाख 81 हजार 945 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। ऑल इंडिया कोटे की 3498 सीटों पर इस एग्जाम से दाखिला मिलेगा। यानी एक सीट पर सीधे 310 दावेदार।

 

सीबीएसई की ओर से जारी डाटा के मुताबिक इस साल सीबीएसई नीट में 11 लाख 38 हजार 890 कैं‌डिडेट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 10 लाख 81 हजार 945 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए हैं। देश में इस साल एमबीबीएस और बीडीएस की 90 हजार सीटों पर इस एग्जाम से एडमिशन मिलेगा। देश के हर सरकारी मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी में केवल नीट से ही एडमिशन होगा। ऐसे में सभी ऑल इंडिया, स्टेट कोटा, मैनेजमेंट कोटा के हिसाब से मुकाबला देखें तो एक सीट पर 12 दावेदार मैदान में हैं। इसमें एमबीबीएस की 65 हजार और बीडीएस की 25 हजार सीटें शामिल हैं। यानी इस बार एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन की राह आसान न होगी। केवल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट और मेडिकल साइंस(एम्स) और जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(जिपमर) में ही इस साल अलग एंट्रेंस से एडमिशन होंगे।

 

इन एग्जाम पर लगा ब्रेक

यूपीएमटी, एएफएमसी, यूपीसीपीएमटी, एएमय, मनिपाल पीएमटी, आईपीयू, सीएमसी, कॉमेड के, एमजीआईएमएस वर्धा, आर्मी डेंटल, यूपीसीएमईटी, भारती विद्यापीठ, पुणे, सेंट जोंस और एआईपीवीटी।

 

वेटरेनरी की 2726 सीटें भी नीट से भरेंगी

देश के वेटरेनरी कॉलेजों की बैचलर ऑफ वेटरेनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी की 2726 सीटें भी इस बार नीट एग्जाम से ही भरी जाएंगी। इसमें राज्यों की 2301 और ऑल इंडिया की 425 सीटें शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *